Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने छक्कों को रिकॉर्ड में अपना नाम शूमार कर लिया है.

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने छक्कों को रिकॉर्ड में अपना नाम शूमार कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran Photograph: (Social Media)

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. पूरन टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 29 साल के निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) मे इस मुकाम को हासिल किया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तानी कर निकोलस पूरन ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहा. 

निकोलस पूरन का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा

Advertisment

निकोलस पूरन ने 2020 के बाद और भी विस्फोटक खिलाड़ी हो गए हैं. वो टी20 के किसी भी लीग में गेंदबाजों के लिए विलेन बन जाते हैं. साल 2020 में पूरन ने सिर्फ 48 छक्के लगाए थे. इसके बाद उनके छक्कों की संख्या बढ़ती गई. निकोलस पूरन ने 2021 में 66, 2022 में 58, 2023 में 77 और 2024 में कुल 170 छक्के लगाए थे. वहीं इस साल वो 42 पारियों में 85 छक्के जड़ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 

निकोलस पूरन अब टी20 क्रिकेट में एक दशक में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वो अब सिर्फ अपने ही देश के 2 दिग्गज क्रिस गेल और का कायरन पोलार्ड से पीछे हैं. क्रिस गेल ने 2010 के दशक में 363 पारियों में कुल 920 छक्के जड़े थे. जबकि पोलार्ड ने 614 छक्के लगाए थे. उन्होंने बहुत पहले ही ब्रेंडम मैकुलम और आंद्र रसेल को पीछे छोड़ दिया था. पूरन के पास अब गेल और पोलार्ड को छोड़ने का मौका है. हालांकि गेल के रिकॉर्ड तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन पूरन अभी सिर्फ 29 साल के हैं. वो कुछ साल और ऐसे ही छक्कों की बरसात करते रहे तो गेल भी पीछे रह जाएंगे. 

एक दशक में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:

920 क्रिस गेल, 363 पारी (2010 के दशक में)

614 कायरन पोलार्ड, 427 पारी (2010 के दशक में)

504* निकोलस पूरन, 278 पारी (2020 के दशक में)

408 ब्रैंडन मैकुलम, 297 पारी (2010 के दशक में)

403 आंद्रे रसेल, 263 पारी (2010 के दशक में)

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: एशिया कप की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेले जाएंगे मैच

यह भी पढ़ें:  Asia Cup से पहले फॉर्म में लौटे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया पीछे

निकोलस पूरन nicholas pooran cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment