/newsnation/media/media_files/2025/08/30/jasprit-bumrah-shaheen-afridi-2025-08-30-16-26-30.jpg)
Jasprit Bumrah Shaheen Afridi Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच 7 टी20 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है. 29 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 विकेट देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 245 टी20 मैचों में कुल 313 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 20.22 की औसत और 6.88 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. वहीं अब शाहीद अफरीदी 225 टी20 मैचों में कुल 314 विकेट ले चुके हैं. शाहीन ने 7.93 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. देखा जाए तो दोनों गेंदबाजों की इकॉनामी 8 से नीचे है, जो टीम क्रिकेट में शानदार है.
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में शाहीन अफरीदी को जगह मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में अब ये दोनों स्टार तेज गेंदबाज एशिया कप में अपनी-अपनी टीम के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे. वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में शाहीन और बुमराह पर भी फैंस की नजर होगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेले जाएंगे मैच
यह भी पढ़ें: Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स को दूसरे कोच की करनी होगी तलाश, राहुल द्रविड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा