Asia Cup 2025: एशिया कप की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इसी बीच एशिया कप की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. अब भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि 8 बजे से खेले जाएंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इसी बीच एशिया कप की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. अब भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि 8 बजे से खेले जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup Timing Change

Asia Cup Timing Change Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी. वहीं इस फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एशिया कप के टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन अब एशिया कप के मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेले जाएंगे.

इस वजह से हुआ एशिया कप के टाइमिंग में बदलाव

Advertisment

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में यूएई के धरती पर खेला जाएगा. टाइमिंग में इसलिए बदलाव किया गया है कि यूएई में सितंबर में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहती है. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिले, इसी वजह से एशिया कप मुकाबलों की टाइमिंग को आधा घंटा बढ़ा दिया गया है. दरअसल क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉडकास्टर्स से टाइमिंग में बदलाव की अपील की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. अब फैंस 8 बजे से मैच का मजा लेंगे. वहीं प्लेयर्स को थोड़ी राहत मिलेगी.

एशिया कप के 19 में से 18 मैचों की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा. फाइनल को मिलाकर इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 मैच अब  आधे घंटे बाद यानी शाम 8 बजे से खेले जाएंगे. यह मुकाबला डे-नाइट होंगे. वहीं एक मैच दिन में खेला जाएगा. यह मुकाबला 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. इसकी टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. यह पहली बार है जब एशिया कप में 8 टीमें खेलेंगी. इससे पहले सिर्फ 6 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाता था. वहीं तीसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले 2016 और 2022 सिर्फ 2 बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. ऐसे में इस बार टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना होने वाला है. 

यह भी पढ़ें:  Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स को दूसरे कोच की करनी होगी तलाश, राहुल द्रविड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Asia Cup Timing Change Asia Cup Timing Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment