Babar Azam: बाबर आजम ने अब गेंदबाजी में किया कमाल, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज को किया आउट

Babar Azam: बाबर आजम को भले ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने मैदान पर गेंदबाजी में कमाल किया है और 2 विकेट चटकाए हैं.

Babar Azam: बाबर आजम को भले ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने मैदान पर गेंदबाजी में कमाल किया है और 2 विकेट चटकाए हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Babar Azam

Babar Azam Photograph: (Social Media)

Babar Azam: बाबर आजम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि फिर भी वो चर्चा में बने हुए हैं. बाबर इस बार बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से सुर्खियां बटोर रहे हैं. बाबर आजम ने पेशावर जल्मी की ओर से खेलते हुए एक चैरिटी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. उन्होंने पाकिस्तान के 2 दिग्गज यूनिस खान और अजहर अली को अपना शिकार बनाया.

बाबर आजम ने चटकाए 2 विकेट

Advertisment

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर अजहर अली को पवेलियन भेजा. अजहर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. इसके बाद नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए यूनिस खान को बाबर आजम ने बोल्ड आउट किया. युनिस खान सिर्फ 2 रन बनाकर बनाकर आउट हुए. यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 34 और वनडे में 7 शतक लगाए हैं.

पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मैच का हुआ आयोजन

बता दें कि पेशावर के इमरान खान स्टेडियम में पेशावर जल्मी और ऑल-स्टार लीजेंड्स के बीच 15-15 ओवर का एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया था. इस मैच के आयोजन का मकसद पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करना था. वहीं गेंदबाजी के अलावा बाबर आजम ने बल्ले से 23 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान बाबर ने फैंस को पूरा मनोरंजन किया. 

बाबर आजम से मिलने मैदान के अंदर घुसा फैन

इस दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान के अंगर घुस गया और बाबर आजम से आकर लिपट गया. हालांकि इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को तुरंत मैदान से बाहर निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बाबर आजम इस वक्त भी पाकिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक हैं. उनका फैंस भी बहुत हैं. 

यह भी पढ़ें: 1 ओवर में 40 और 2 में 71 रन, इस भारतीय खिलाड़ी ने 12 गेंदों पर जड़े 11 छक्के, लीग में बल्ले से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा समेत फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचे 6 भारतीय खिलाड़ी, हिटमैन की होगी अग्निपरीक्षा

बाबर आजम Babar azam PAKISTAN CRICKET TEAM cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment