1 ओवर में 40 और 2 में 71 रन, इस भारतीय खिलाड़ी ने 12 गेंदों पर जड़े 11 छक्के, लीग में बल्ले से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

Salman Nizar: केरल क्रिकेट लीग में सलमान निजार ने गेंदबाजों की जो पिटाई की है, वो भूल नहीं पाएंगे. इस खिलाड़ी ने 2 ओवर में 71 रन जड़ दिए. इस सलमान ने 11 छक्के लगाएं.

Salman Nizar: केरल क्रिकेट लीग में सलमान निजार ने गेंदबाजों की जो पिटाई की है, वो भूल नहीं पाएंगे. इस खिलाड़ी ने 2 ओवर में 71 रन जड़ दिए. इस सलमान ने 11 छक्के लगाएं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Salman Nizar

Salman Nizar Photograph: (Social Media)

SalmanNizar: टी20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए किसी श्राप से कम नहीं है. बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते है. अब कुछ ऐसा ही नजारा केरला क्रिकेट लीग 2025 में देखने को मिला है, जिसमें कालीकट ग्लोबस्टार्स की ओर से खेल रहे सलमान निजार ने आखिरी के 2 ओवर में गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की है, जिसे वो लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे. सलमान ने 12 गेंद 11 छक्कों की मदद से 72 रन बना दिए. 

Advertisment

केरला क्रिकेट लीग में 30 अगस्त को अदानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीकट की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 115 रन बनाई थी. तब पल्लम मुहम्मद 2 रन और सलमान निजार (Salman Nizar) 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

सलमान निजार ने 12 गेंद पर जड़ दिए 11 छक्के

इसके बाद 19वें ओवर में सलमान निजार ने तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के गेंदबाजों को आड़े हाथ ले लिया. सलमान निजार ने इस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कुल 31 रन बना डाले. इसके बाद आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. इसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद गेंदबाज अभिजीत प्रवीण ने एक वाइड और नो बॉल दिए. फिर अगले 5 गेंदों पर सलमान ने लगातार 5 छक्के जड़ दिए. इस ओवर में उन्होंने 6 छक्के जड़कर कुल 40 रन बटोरे.

सलमान निजार ने 26 गेंदों पर खेली नाबाद 86 रनों की पारी

सलमान निजार (Salman Nizar) की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर कालीकटग्लोबस्टार्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलमान निजार का 26 गेंद पर 86 रन बनाकर नाबाद रहें. इस दौरान उन्होंने कुल 12 छक्के लगाए. उनका इस तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले फॉर्म में लौटे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया पीछे

सलमान निजार Salman Nizar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment