'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई

पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बीते दिन एक चैरिटी मैच के दौरान वह सईद अजमल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बीते दिन एक चैरिटी मैच के दौरान वह सईद अजमल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Can't even play a retired bowler says netizens as Babar Azam got bowled by Saeed Ajmal

'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई Photograph: (X)

बाबर आजम बीते 30 अगस्त को एक प्रदर्शनी मैच खेलने उतरे थे. यह मुकाबला पेशावर जाल्मी व लेजेंड्स इलेवन के बीच खेली गई. खैबर पख्तूनख्वा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और लोकल गवर्नमेंट की ओर से आयोजित कराए गए मैच का मकसद बाढ़ प्रभावितों के लिए वित्तीय सहायता जुटाना था.

Advertisment

15-15 ओवर के मुकाबले में पेशावर की टीम विजयी रही. बाबर ने टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि वह सईद अजमल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 

बाबर आजम की जमकर उड़ी खिल्ली

इंजमाम उल हक की अगुवाई वाली लेजेंड्स इलेवन के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला जमकर बोला. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने 23 गेंदों का सामना करके 41 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट खेले. साथ ही बाबर ने शोएब अख्तर, वकार यूनुस जैसे दिग्गजों की गेंदों का सामना किया. आखिर में वह सईद अजमल की बॉल पर बोल्ड हुए. पूर्व ऑफ स्पिनर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को बेहतरीन ऑफ स्पिन फेंकी.

जिसपर बाबर आजम ने ऑन साइड की तरफ शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद पिच पर गिरकर स्पिन होती हुई बाबर आजम के स्टंप्स उड़ा ले गई. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर बाबर की जमकर खिंचाई हुई. कई सारे यूजर्स ने लिखा कि बाबर आजम रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाते. वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ ही रन बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मची खलबली, अगले सीजन में मिलेगा नया कप्तान?

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का लेखा जोखा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 14.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लेजेंड्स XI को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि वह निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 138 रन ही बना सकी. इंजमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को 6 रनों से पराजित होना पड़ा.

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते

Saeed Ajmal Babar Azam Saeed Ajmal Video Babar Azam Saeed Ajmal babar azam pakistan Babar azam
Advertisment