Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मची खलबली, अगले सीजन में मिलेगा नया कप्तान?

Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर अक्षर पटेल अगले सीजन में कप्तान नहीं करेंगे.

Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर अक्षर पटेल अगले सीजन में कप्तान नहीं करेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Delhi Capitals might get a new captain in the next season of indian premier league

Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मची खलबली, अगले सीजन में मिलेगा नया कप्तान? Photograph: (X)

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजी रणनीति बनाने में जुट गई है. आईपीएल 2026 में कई टीमों में अहम बदलाव हो सकते हैं. लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का भी नाम शामिल है. जिनको अगले संस्करण में नया कप्तान मिल सकता है.

Advertisment

टीम के कैप्टन अक्षर पटेल को इस पद से हटाया जा सकता है. डीसी को लेकर आ रही रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि IPL 2026 में इस टीम को नया कैप्टन मिलने वाला है. 

दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगा नया कप्तान?

आईपीएल 2026 को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल को अगले सीजन में कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है. आईपीएल 2026 के दौरान वह टीम में खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. फ्रेंचाइजी कप्तान के नए विकल्प तलाश रही है. ऐसे में अक्षर जिन्हें पिछले सीजन में कप्तान नियुक्त किया गया था, उनकी इस पद से छुट्टी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Asian Shooting Championship 2025: एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा, 99 मेडल जीतकर रचा इतिहास

फ्रेंचाइजी के पास मौजूद हैं ये विकल्प

दिल्ली कैपिटल्स अगर अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाती है, तो उनके पास इस भूमिका के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं. सबसे पहला नाम विकेटकीपर बैटर केएल राहुल का सामने आता है. केएल के पास अपार अनुभव है.

वहीं आईपीएल में वह पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में दिल्ली उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. साउथ अफ्रीका के बैटर ट्रिस्टन स्टब्स व पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस अन्य विकल्प हैं. 

पिछले साल ऐसा रहा था प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी कमाल की रही थी. अक्षर पटेल की अगुवाई में इस टीम ने पहले आठ में छह मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद हार का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि आखिर में यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. दिल्ली ने 14 में से सात मैच जीते थे. वहीं 6 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. अंक तालिका में ये टीम पांचवें नंबर पर थी.

ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी

kl-rahul axar patel indian premier league IPL 2026 delhi-capitals delhi capitals captain
Advertisment