इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी

KCL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा और उन्होंने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

KCL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा और उन्होंने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ALEX HALES

ALEX HALES Photograph: (SOCIAL MEDIA)

KCL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एक से एक धाकड़ पारियां देखने को मिल रही हैं. इस बीच खिलाड़ी अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से फैंस को खूब रोमांचित कर रहे हैं. सीपीएल में खेल रहे इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने इतिहास रचते हुए 14 हजार टी-20 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाम को हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन

Advertisment

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया. शनिवार की रात गुयाना एमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे कर लिए. 

उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 74 रन बना दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.09 का रहा. इस पारी में 50 रन बनाते ही हेल्स ने अपने 14 हजार टी-20 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले दिनों ही उन्हीं की टीम की ओर से CPL में खेल रहे कीरोन पोलार्ड ने ये उपलब्धि हासिल की थी और 14 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.

6 विकेट से नाइट राइडर्स ने जीता मैच

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की. पहले विकेट के लिए कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर 116 रन जोड़ लिए. अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान निकोलस पूरन और कीसी कार्टी बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हुए. मगर, फिर कीरोन पोलार्ड और आंध्रे रसेल ने मिलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 6 विकेट से जीत दिलाई.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 14562

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 14024

कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 14012

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 13595

शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 13571

ये भी पढ़ें:बजरंग बली का भक्त है ये कप्तान, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर हनुमान चालीसा को बताया सफलता का आधार

ये भी पढ़ें:Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज

एलेक्स हेल्स Alex Hales cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment