ये हैं एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, एक भारत के तो 3 पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल

Asia Cup: एशिया कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है और टॉप-5 में कौन-कौन शामिल हैं.

Asia Cup: एशिया कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है और टॉप-5 में कौन-कौन शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Babar Azam

Virat Kohli Babar Azam Photograph: (Social Media)

Asia Cup: एशिया कप 2025 के आगाज होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. वहीं एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है, जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. कोहली का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली के नाम एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए 183 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब एशिया कप सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. कोहली की इस पारी के दाम पर भारत ने 330 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद रहते जीत लिया था.

बाबर आजम (Babar Azam)

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने नेपाल के खिलाफ 2023 में 131 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे. 

यूनिस खान (Yunish Khan)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान एशिया कप के इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. यूनिस ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ साल 2004 में 122 गेंदों पर 144 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. रहीम ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 150 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के शामिल है. 

शोएब मलिक (Shoaib Malik)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं और पांचवे नंबर पर हैं. मलिक ने भारत के खिलाफ 2004 में 127 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 18 चौके और एक छक्का जड़े थे. 

यह भी पढ़ें:  'मैं चुप नहीं बैठने वाला हूं', दिग्वेश राठी के साथ हुए झगड़े पर खुलकर बोले नितीश राणा, दी चेतावनी

यह भी पढ़ें:  DPL 2025: रात 7 बजे शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल मैच, यहां देख सकते हैं LIVE

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Shoaib Malik asia-cup Babar azam asia cup records younis khan
Advertisment