/newsnation/media/media_files/2025/08/31/nitish-rana-statement-on-heat-exchange-during-dpl-2025-with-digvesh-rathi-say-he-started-first-2025-08-31-14-29-29.jpg)
nitish rana statement on heat exchange during dpl 2025 with digvesh rathi say he started first Photograph: (social media)
Nitish Rana Statement: दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान नितीश राठी और दिग्वेश राठी के बीच हुई भिड़ंत शांत होने का नाम नहीं ले रही है. पहले तो मैदान पर दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हुई और अब अनुभवी खिलाड़ी नितीश ने इसके लिए राठी को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि दिग्वेश ने ही इस सबकी शुरुआत की थी.
क्यों भिड़े थे नितीश राणा और दिग्वेश राठी?
दिल्ली प्रीमियर लीग में जब नितीश राणा और दिग्वेश राठी आमने-सामने आए, तो उनके बीच विवाद हो गया. दरअसल, दोनों के बीच टकराव की शुरुआत राठी के एक्शन करने के बाद गेंद न फेंकने से हुई थी. इसके बाद राणा भी पीछे नहीं रहे और अगली गेंद पर वह पीछे हट गए और उन्होंने राठी को गेंद करने से रोक दिया और भड़कते हुए कहा, 'चल डालता रह चल'.
अगली गेंद पर राणा ने रिवर्स स्वीप से राठी के गेंद पर छक्का जड़ा और अपने बल्ले पर नोटबुक में लिखने वाले जश्न की नकल करके राठी का मजाक उड़ाया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी तीखी बहस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर्स और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा.
It’s all happening here! 🔥🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2025
Nitish Rana | Digvesh Singh Rathi | West Delhi Lions | South Delhi Superstarz | #DPL#DPL2025#AdaniDPL2025#Delhipic.twitter.com/OfDZQGhOlr
क्या बोले नितीश राणा?
दिल्ली प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 में वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने एक और तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. नितीश ने इस पारी के बाद दिग्वेश राठी के साथ हुए विवाद पर बयान दिया.
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतने आया हूं, दिग्वेश राठी भी अपनी टीम के लिए मैच जीतने आया है. मगर, क्रिकेट का सम्मान करना मेरा फर्ज है, और उसका भी. लेकिन शुरुआत उसने ही की थी और अगर कोई मुझे उकसाएगा या दिखावा करने की कोशिश करेगा, तो मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं. मैं दिल्ली में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं, इसलिए अगर कोई मुझे छेड़ेगा और दिखावा करने की कोशिश करेगा, तो मैं जवाब दूंगा और उन्हें दिखाऊंगा भी.'
VIDEO | On his heated exchange with Digvesh Rathi during the Delhi Premier League match between South Delhi Superstarz and West Delhi Lions, cricketer Nitish Rana said:
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
"It would be very unfair from my side to share only my end of the story. We were both trying to win the match… pic.twitter.com/FP5CzOlgvf
ये भी पढ़ें: ये हैं टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, 3 ने बनाए हैं 14 हजार से ज्यादा रन