/newsnation/media/media_files/2025/08/31/most-runs-in-t20-cricket-only-3-batsman-complete-14000-runs-2025-08-31-13-28-37.jpg)
most runs in t20 cricket only 3 batsman complete 14000 runs Photograph: (social media)
Most T20 Runs: टी-20 फॉर्मेट की धूम मची हुई है. आईपीएल की तर्ज पर दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती हैं, जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है. हाल ही में कीरोन पोलार्ड और फिर उनके बाद एलेक्स हेल्स ने 14 हजार टी-20 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
नंबर-1 हैं क्रिस गेल
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. गेल ने अपने करियर में 463 टी-20 मैच खेले, जिनकी 455 पारियों में उन्होंने 144.75 की स्ट्राइक रेट और 36.22 के औसत से 14562 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक देखने को मिले.
एलेक्स हेल्स हैं दूसरे नंबर पर
कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने 14 हजार टी-20 रन पूरे करने वाले एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हेल्स ने अब तक 509 मैच खेले हैं, जिसकी 505 पारियों में उन्होंने 145.44 की स्ट्राइक रेट और 30 के औसत से 14024 रन बनाए हैं. इस दौरान हेल्स ने 7 शतक और 89 अर्धशतक लगाए हैं.
कीरोन पोलार्ड
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वा4ले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड का नाम आता है. पोलार्ड ने अब तक 713 मैच खेले हैं, जिसकी 634 पारियों में 150.87 की स्ट्राइक रेट और 31.70 के औसत से 14012 रन बनाए हैं. पोलार्ड 14 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी थे. विस्फोटक बल्लेबाज ने 1 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 424 मैच खेले, जिसकी 423 पारियों में 140.25 की स्ट्राइक रेट और 36.44 औसत से 13595 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 113 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर 27 बार अपने टी-20 करियर में बिना खाता खोले यानि शून्य पर आउट हुए.
शोएब मलिक
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान शोएब मलिक ने 557 मैचों की 515 पारियों में 127.24 की स्ट्राइक रेट से और 35.99 के औसत से 13571 रन बनाए. इस दौरान मलिक के बल्ले से 83 अर्धशतक निकले और वह 22 बार शून्य पर आउट हुए.
ये भी पढ़ें:इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फ्यूचर में इस भूमिका में नजर आने वाले हैं अश्विन, खुद दी जानकारी