/newsnation/media/media_files/2025/08/31/ravi-ashwin-reveal-what-is-the-future-plan-says-my-next-chapter-could-probably-be-coaching-2025-08-31-09-21-23.jpg)
Ravi Ashwin reveal what is the future plan says My next chapter could probably be coaching Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Ravi Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया है. इसके बाद से ही क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि वह आगे क्या करने वाले हैं? क्या वह बतौर खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे? हालांकि, अब अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अश्विन ने फैंस को इस सवाल का जवाब दे दिया है. उन्होंने बता दिया है कि वह किस भूमिका में नजर आ सकते हैं.
क्या बोले रविचंद्रन अश्विन?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज रविचंद्रन अश्विन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. अब इसी माध्यम से उन्होंने फैंस को बताया है कि वह भविष्य में कोचिंग की भूमिका में नजर आ सकते हैं. अश्विन ने कहा, 'मेरा अगला अध्याय शायद कोचिंग हो सकता है. इसके लिए, मैं इसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन मानता हूं. मुझे विश्वास है कि खेल मुझे इसके लिए तैयार कर रहा है.'
Ashwin said "My next chapter could probably be coaching. For that, I consider this a very important tool. I would like to believe that the game is preparing me for it". [Ashwin YT] pic.twitter.com/E7mbRCgtFq
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
IPL में राजस्थान रॉयल्स को नए कोच की है तलाश
राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ बतौर हेड कोच काम कर रहे राहुल द्रविड़ अब आगे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर शेयर की है. ऐसे में ये तो तय है कि अब राजस्थान को अपने लिए एक नए कोच की तलाश होगी.
जहां, एक ओर राजस्थान कोच की तलाश में है, वहीं दूसरी ओर अश्विन कोच बनना चाहते हैं. ऐसे में अगर चीजें ठीक रहीं, तो क्या पता हमें आईपीएल 2026 में अश्विन बतौर हेड कोच RR के खेमे में नजर आएं. आपको बता दें, अश्विन ने आरआर के साथ क्रिकेट खेला है, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. हालांकि, अब तक अश्विन और फ्रेंचाइजी द्वारा ऐसी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: बजरंग बली का भक्त है ये कप्तान, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर हनुमान चालीसा को बताया सफलता का आधार
ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज