DPL 2025: रात 7 बजे शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल मैच, यहां देख सकते हैं LIVE

Delhi Premier League Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाने वाला है. आइए बताते हैं कि आप ये मैच कब और कहां देख सकते हैं.

Delhi Premier League Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाने वाला है. आइए बताते हैं कि आप ये मैच कब और कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
delhi premier league final live streaming Central Delhi Kings vs West Delhi Lions when where to watch in hindi

delhi premier league final live streaming Central Delhi Kings vs West Delhi Lions when where to watch in hindi Photograph: (social media)

Delhi Premier League Final: दिल्ली प्रीमियर लीग रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल मुकाबले तक आ पहुंची है. लीग का फाइनल मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 31 अगस्त, रविवार की रात को खेला जाने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को कब, कहां लाइव देख सकते हैं.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खिताबी मैच

Advertisment

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला जाने वाला है. क्वालीफायर-1 में सेंट्रल दिल्ली की टीम ने ईस्ट दिल्ली को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं, क्वालीपायर-2 में वेस्ट दिल्ली की टीम ने ईस्ट दिल्ली को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. 

कहां देख सकते हैं फाइनल मैच?

सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला जाने वाला ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को रात 7 बजे से खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को आप जियोहॉटस्टार और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सेंट्र्ल दिल्ली किंग्स : आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन, सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गाविंश खुराना और अरुण पुंडीर

वेस्ट दिल्ली लायंस : कृष यादव, अंकित कुमार, आयुष दोसेजा, नीतीश राणा, मयंक गुसैन, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे और तिषांत डाबला

ऐसी हैं दोनों टीमें

वेस्ट दिल्ली लायंस टीम: कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसाईं, रितिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे, तिशांत डाबला, नमन तिवारी, लक्ष्मण, शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, इशांत शर्मा, ऋषभ सिंह राणा, शिवांक वशिष्ठ

सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम: आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, हर्षित सेठी, निखिल मलिक, संपूर्ण त्रिपाठी, सिद्धार्थ जून, विवेक कुमार तिवारी, अर्नव कौल, सुमित छिकारा, प्रांशु विजयरन

ये भी पढ़ें: 'मैं चुप नहीं बैठने वाला हूं', दिग्वेश राठी के साथ हुए झगड़े पर खुलकर बोले नितीश राणा, दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: 'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई

nitish rana delhi premier league 2025 DPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment