GOLDEN BOY नीरज चोपड़ा बने लेफ्टीनेंट कर्नल, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?

नीरज चोपड़ा के हिस्से में एक और उपाधि दर्ज हो गई है. दिल्ली में समारोह के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने नीरज को आधिकारिक रूप से लेफ्टीनेंट कर्नल की मानक उपाधि दी.

नीरज चोपड़ा के हिस्से में एक और उपाधि दर्ज हो गई है. दिल्ली में समारोह के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने नीरज को आधिकारिक रूप से लेफ्टीनेंट कर्नल की मानक उपाधि दी.

author-image
Mohit Kumar
New Update
GOLDEN BOY नीरज चोपड़ा बने लेफ्टीनेंट कर्नल, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

GOLDEN BOY नीरज चोपड़ा बने लेफ्टीनेंट कर्नल, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी Photograph: (Source - Social Media/ANI)

Salary of Neeraj Chopra as Lieutenant Colonel: भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आज यानि 22 अक्टूबर को एक समारोह में औपचारिक रूप से लेफ्टीनेंट कर्नल की उपाधि दी गई है. आधिकारिक रूप से उनकी नियुक्ति 16 अप्रैल से ही प्रभावी हो गई थी. समरोह के दौरान रक्षा मंत्री और थल सेना के प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी मौजूद थे. साथ ही नीरज चोपड़ा के परिवार में से उनकी मां और पत्नी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. आइए जानते हैं बतौर लेफ्टीनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा को कितनी सैलरी मिलने वाली है. 

Advertisment

नीरज चोपड़ा बने लेफ्टीनेंट कर्नल

जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड जिताने वाले नीरज चोपड़ा के हिस्से में एक और उपाधि दर्ज हो गई है. आज यानि बुधवार को राजधानी दिल्ली में समारोह के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने नीरज को आधिकारिक रूप से लेफ्टीनेंट कर्नल की मानक उपाधि दी. साल 2016 में उन्होंने बतौर नायब सूबेदार भारतीय सेना को जॉइन किया था. इसके बाद 2021 में नायब सूबेदार से उनका प्रमोशन सूबेदार और 2022 में मेजर रैंक पर हुआ. 

यहां देखें वीडियो - 

कितनी मिलेगी सैलरी ? 

रैंक बढ़ने के साथ ही अब नीरज चोपड़ा की सैलरी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. इंडियन डिफेंस एकेडमी की आधिकारिक वेबसाईट पर मौजूद जानकारी के अनुसार लेफ्टीनेंट कर्नल को 1,21,200 रुपये से लेकर 2,12,400 रुपये सैलरी मिलती है. यह रकम 7वें वेतन आयोग के अनुसार है. इसके साथ ही आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज चोपड़ा की सालाना कमाई 4 करोड़ रुपये हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये हैं. 

नीरज के नाम कई बड़ी उपलब्धि 

साल 2020 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल हासिल किया था. उनके इस कारनामे ने जेवलिन थ्रो को भारत में लोकप्रिय कर दिया. इसके बाद उन्हें साल 2021 में खेल रत्न और साल 2022 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. 2024 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा 89.57 मीटर दूर भाला फेंकने के बावजूद सिल्वर मेडल ला पाए. क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.  

यह भी पढ़ें - 'मैं सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बना सकता था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा

यह भी पढ़ें - ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल

यह भी पढ़ें - क्या IPL 2026 में RCB से खेलने वाले हैं संजू सैमसन? वायरल हो रही है तस्वीर

Defence Min Rajnath Singh rajnath-singh Sports News Hindi Neeraj Chopra news Neeraj Chopra news in hindi Neeraj Chopra
Advertisment