/newsnation/media/media_files/2025/10/22/sanju-samson-ipl-2025-2025-10-22-12-51-07.jpg)
क्या IPL 2026 में RCB से खेलेंगे संजू सैमसन? तस्वीर हो रही है वायरल Photograph: (Source - Social Media)
Sanju Samson in RCB: राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के रिश्ते में दरार की चर्चा खूब हो रही है. आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ही खबर आने लगी कि संजू ने रॉयल्स से करार खत्म करने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट्स की माने तो विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में शामिल हो सकते हैं.
वायरल तस्वीर से मची खलबली
आईपीएल में खिलाड़ियों का एक फ्रेंचाईजी छोड़ दूसरी में जाना कोई नई बात नहीं है. अब संजू सैमसन के भी राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबर सामने आई है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट गैब्रियल के साथ हैं.
संजू ने टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट पहनी है तो गैब्रियल आरसीबी की जर्सी में नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई कि संजू आरसीबी में जाने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
Sanju Samson practicing with RCB's throw down specialist Gabriel Ben pic.twitter.com/6UxyFl8NV0
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) October 21, 2025
क्यों आई राजस्थान और संजू के बीच दरार?
संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच तनाव की खबरें ऑक्शन के बाद से ही आने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजू ने जोस बटलर को रिलीज करने का विरोध किया था. इसके बाद जब सीजन शुरू हुआ तो संजू चोटिल थे, ऐसे में रियान पराग कप्तानी नजर आए.
रिपोर्ट्स के अनुसार संजू चाहते थे कि यशस्वी जायसवाल को कप्तानी दी जाए. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़, साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक को भी कोचिंग स्टाफ से बाहर कर दिया है.
राजस्थान से ही की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. जब 2016 और 2017 में फ्रेंचाईजी लीग का हिस्सा नहीं थी तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का रुख किया.
संजू सैमसन साल 2021 से आरआर की कप्तानी कर रहे हैं, साल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था. संजू 177 आईपीएल मुकाबलों में 30 की औसत और 139 के स्ट्राइक-रेट के साथ 4704 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी ने सरफराज खान के लिए उठाई आवाज, इंडिया-ए से बाहर करने पर BCCI से पूछा सवाल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का दिखा फैंस के बीच गजब का क्रेज, बिक गए सारे के सारे टिकट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us