IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का दिखा फैंस के बीच गजब का क्रेज, बिक गए सारे के सारे टिकट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India Vs Australia at the Adelaide Oval is sold out before ind vs aus second odi

India Vs Australia at the Adelaide Oval is sold out before ind vs aus second odi Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. ये मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. खबर सामने आई है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैच के लिए सारी की सारी टिकट बिक चुकी हैं.

Advertisment

एडिलेड ओवल की बिक गईं सारी टिकट

गुरुवार, 23 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वनडे जीतना भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. फैंस को भी ये मालूम है कि एडिलेड में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

नतीजन, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से 24 घंटे से भी पहले सभी टिकट बिक गई हैं यानि स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा रहने वाला है. जानकारी के लिए बता दें, एडिलेड ओवल में दर्शकों के लिए सिटिंग कैपासिटी 53,500 है.

एडिलेड ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जहां, भारत ने 9 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है. ये रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में दिख रहा है.

आपको बता दें, मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति में होगा, जिसमें यदि भारत हारता है, तो सीरीज भी गंवा बैठेगा.

आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया को हराना

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक कुल 54 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 17 मैच उन्होंने हारे हैं. इस मैदान पर कंगारुओं का विनिंग प्रतिशत 68.51 का है, जो वाकई काफी अच्छा है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा

ये भी पढ़ें:ICC Womens World Cup: पाकिस्तान को हराकर टॉप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानिए कहां है भारत

india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus
Advertisment