/newsnation/media/media_files/2025/10/22/travis-head-record-at-adelaide-oval-know-before-ind-vs-aus-second-odl-2025-10-22-09-13-42.jpg)
Travis Head Record at Adelaide Oval know before ind vs aus second odl Photograph: (social media)
Travis Head Record at Adelaide Oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है. ऐसे में दूसरे एकदिवसीय भारतीय टीम के लिए करो या मरो के बराबर होने वाला है, लेकिन इस मुकाबले से पहले ट्रेविस हेड के एक रिकॉर्ड ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है.
हेड को रास आता है एडिलेड का मैदान
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एडिलेड ओवल का मैदान काफी रास आता है. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े बहुत ही दमदार हैं. एडिलेड ओवल में खब्बू बल्लेबाज ने अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले, जिसमें 75.25 की शानदार औसत और करीब-करीब 98 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल मिलाकर 301 रन बनाए हैं.
खास बात तो है ये कि यहां पर खेली 4 में से 3 पारियों में उन्होंने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. एडिलेड में हेड एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर 128 रन, 2018 में इंग्लैंड के विरूध 96 रन और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 69 रन बनाए थे.
2025 में भी मचाया धमाल
ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भले ही सस्ते में आउट हो गए हो, लेकिन इस साल 50 ओवर फॉर्मेट में उन्होंने काफी लाजवाब खेल दिखाया है. हेड 2025 में खेले 8 वनडे मैच में 43.57 की औसत 129 के स्ट्राइक रेट के साथ 305 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है.
भारत के खिलाफ कैसा है हेड का रिकॉर्ड?
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.20 के औसत और 103.98 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी आई है. भारत के खिलाफ हेड का हाईएस्ट स्कोर 137 है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us