IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि एडिलेड ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स कैसे हैं?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि एडिलेड ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स कैसे हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
How is Team Indias record at the Adelaide Oval know before india vs aus 2nd odi

How is Team Indias record at the Adelaide Oval know before india vs aus 2nd odi Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम हार झेल चुकी है, इसलिए वह हर हाल में दूसरे मैच में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि एडिलेड ओवल स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड्स कैसे हैं?

Advertisment

एडिलेड ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

एडिलेड ओवल में भारत के रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जहां, भारत ने 9 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है. ये रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में दिख रहा है. आपको बता दें, मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति में होगा, जिसमें यदि भारत हारता है, तो सीरीज भी गंवा बैठेगा.

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी है बेहतरीन

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक कुल 54 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 17 मैच उन्होंने हारे हैं. इस मैदान पर कंगारुओं का विनिंग प्रतिशत 68.51 का है, जो वाकई काफी अच्छा है.

भारत के लिए जीतना है बेहद जरूरी

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां बारिश के कारण 26-26 ओवर का मैच हुआ था. उस मैच में भारत की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जो भारत की हार की अहम वजह रही.

मगर, अब एडिलेड ओवल में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करना चाहेगी. दरअसल, सीरीज 3 मैचों की है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है. ऐसे में यदि भारत दूसरा मैच नहीं जीत पाता, तो वह सीरीज भी गंवा देगा. इसलिए हर हाल में टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

Adelaide Oval india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus
Advertisment