IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

Virat Kohli Adelaide Oval Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेट ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट कोहली ने 5 शतक लगाए हैं.

Virat Kohli Adelaide Oval Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेट ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट कोहली ने 5 शतक लगाए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli made 5 centuries at adelaide oval

virat kohli made 5 centuries at adelaide oval Photograph: (social media)

Virat Kohli Adelaide Oval Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेट ओवल में खेला जाने वाला है. इस मैदान पर किंग विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं. जी हां, वह यहां पर कई सारे शतक लगा चुके हैं. ऐसे में फैंस का मानना है कि अगले मैच में किंग कोहली के बल्ले से शतक आ रहा है.

Advertisment

एडिलेट ओवल में शानदार हैं विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली एडिलेट ओवल के किंग हैं, ये हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं. विराट ने एडिलेट ओवर में 4 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में उन्होंने 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं. अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर विराट के बल्ले से 2 शतक भी आ चुके हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 107 रनों का है.

वहीं, टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो इस मैदान पर कोहली ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 52.70 के औसत से 527 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए. इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 141 रनों का रहा. आंकड़ों पर गौर करें, तो पता चलता है कि इस मैदान पर विराट 5 शतक लगा चुके हैं. ऐसे में 23 अक्टूबर को एक बार फिर विराट से एडिलेट के मैदान पर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे विराट

ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे और शून्य पर ही आउट हो गए थे. विराट लंबे वक्त बाद मैदान पर उतरे थे. उनका पिछला मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल था. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के सामने शून्य पर ही आउट हो गए थे. ये 17वां मौका रहा, जब विराट वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच? क्या बदलेगा टाइम

विराट कोहली Virat kohli record Virat Kohli india vs australia ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment