/newsnation/media/media_files/2025/10/20/india-and-australia-second-odi-date-and-time-in-hindi-2025-10-20-11-56-55.jpg)
India and Australia second ODI date and time in hindi Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब भारतीय टीम अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि दूसरा मैच कब और किस मैदान पर खेला जाएगा.
कितनी तारीख को खेला जाएगा दूसरा वनडे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच एडिलेट ओवल के मैदान पर खेला जाने वाला है, जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया में कई बार देखा जाता है कि मैदान बदलने के साथ ही मैच का समय भी बदलता है. मगर, जानकारी के लिए बता दें कि पहले और दूसरे वनडे मैच की टाइमिंग में बदलाव नहीं होने वाला है. पहला मैच सुबह 9 बजे शुरू हुआ था और दूसरा मैच भी 9 बजे से ही खेला जाएगा.
आपको बता दें, पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है. अब दूसरे मैच में जीत दर्ज कर भारत सीरीज में वापसी करना चाहेगा, क्योंकि यदि दूसरा मैच हाथ से निकला, तो वह सीरीज गंवा बैठेंगे.
एडिलेट ओवल में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल के मैदान पर पिछले 17 साल से एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है, जी हां, 17 साल... एडिलेड में भारत ने अपना आखिरी मैच साल 2008 की ट्राई सीरीज के दौरान गंवाया था. 2008 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 50 रन से धूल चटाई थी, उस वक्त टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. 2008 की हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड ओवल में कुल 5 एकदिवसीय मैच खेलें, जिसमें 4 में जीत मिली और एक मैच टाई पर खत्म हुआ.
ये भी पढे़ं: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? एक ने तो इस मैदान पर लगाए हैं 2 शतक
ये भी पढे़ं:IND vs AUS: एडिलेट ओवल में 17 सालों से नहीं हारा भारत, रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश