/newsnation/media/media_files/2025/10/20/team-india-record-in-adelaide-2025-10-20-11-08-07.jpg)
Team India Record In Adelaide Photograph: (social media)
Team India Record In Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया, जहां 2023 की वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
17 साल से नहीं हारा भारत
एडिलेड ओवल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का अच्छा खासा दबदबा देखने को मिलता है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड के मैदान पर पिछले 17 साल से एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है, जी हां, 17 साल... एडिलेड में भारत ने अपना आखिरी मैच साल 2008 की ट्राई सीरीज के दौरान गंवाया था. 2008 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 50 रन से धूल चटाई थी, उस वक्त टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
2008 की हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड ओवल में कुल 5 एकदिवसीय मैच खेलें, जिसमें 4 में जीत मिली और एक मैच टाई पर खत्म हुआ. 2012 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ट्राई सीरीज का एक मैच बिना किसी रिजल्ट के टाई पर समाप्त हुआ था.
रिकॉर्ड से मिलेगा आत्मविश्वास
एडिलेड ओवल में टीम इंडिया के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 15 वनडे मैच खेले जिसमें 9 में जीत मिली और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा. एक मैच टाई पर खत्म हुआ. वहीं बात अगर कंगारुओं की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच में से 34 में जीत का स्वाद चखा और 17 में टीम को जीत मिली.
ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण
ये भी पढ़ें: 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार