/newsnation/media/media_files/2025/10/20/india-can-reach-semifinals-even-after-losing-3-matches-here-is-equation-in-icc-womens-world-cup-2025-10-20-09-16-05.jpg)
India can reach semifinals even after losing 3 matches here is equation in ICC Womens World Cup Photograph: (social media)
ICC Womens World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की हालत खराब है. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर उन्हें लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रविवार को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से क्रिकेट फैंस के जहन में सवाल है कि क्या भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उस समीकरण के बारे में बताते हैं, जिसके साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं 3 टीमें
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. टूर्नामेंट में 3 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. अब सेमीफाइनल में सिर्फ एक जगह बची है और अब तक कोई भी टीम एलिमिनेट नहीं हुई है. इसलिए देखा जाए तो सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके हैं.
भारत के पास भी है मौका
टूर्नामेंट में भले ही भारत 3 मैच हार चुका हो, लेकिन अभी भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. अंक तालिका पर नजर डालें, तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही 4-4 अंक हैं. मगर, टीम इंडिया का (+0.526) नेट रन रेट बेहतर है, जो भारत का पलड़ा भारी बनाता है. अब भारत के अगले 2 लीग मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होने हैं. यहां अगर भारत दोनों मैच जीत लेता है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा.
वहीं, न्यूजीलैंड को अभी अपने 2 मुकाबले भारत और इंग्लैंड के साथ खेलना है. ऐसे में अब यदि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए दोनों मैच जीतने हैं या फिर एक मैच बड़े अंतर से जीतना है. लेकिन, अगर भारत बचे हुए 2 मैचों में से एक मैच हारता है, तो उसे ये दुआं करनी होगी की कीवी टीम भी बचे हुए 2 में से एक मैच हार जाए.
वहीं, बांग्लादेश , श्रीलंका, पाकिस्तान की टीम के पास अंक तालिका में 2-2 अंक ही हैं. ऐसे में उनके लिए तो सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल नहीं नामुमकिन लग रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या भारत के साथ हुई चीटिंग? टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 का लक्ष्य