/newsnation/media/media_files/2025/10/19/ind-vs-aus-1st-odi-2025-2025-10-19-17-28-20.jpg)
टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 का लक्ष्य Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैचों की सीरीज का यह पहला ही मैच था. बारिश के चलते मैच को 3 बार रोकना पड़ा था. जिसके चलते एक टीम के लिए 26 ओवर निर्धारित कर दिए गए. इस मैच से जुड़ा एक सबसे बड़ा कन्फ्यूजन फैंस के दिमाग में है. दरअसल, टीम इंडिया ने अपने 26 ओवर में 136 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बिना ओवर कम किए 131 रन का लक्ष्य दिया गया. आखिर ऐसा क्यों किया गया? आइए आपको बताते हैं.
क्या कहता है नियम?
गौरतलब है कि, डकवर्थ-लूइस और स्टर्न यानि DLS मेथड में प्राप्त संसाधन यानि रिसोर्स का उपयोग करना बेहद जरूरी होता है. आसान भाषा में किसी भी टीम को कम से कम विकेट गंवाये ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं. लेकिन भारत ने अपने कोटे के 26 ओवर में ही 9 विकेट गंवा दिए. इसके चलते DLS मेथड के कारण टीम इंडिया के स्कोर की पावर को कम माना गया. ऐसे में संसाधन का बेहतर उपयोग करने के चलते ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा मिला.
क्या टीम इंडिया के साथ हुई चीटिंग?
DLS मेथड के अनुसार कम किए गए लक्ष्य को किसी भी सूरत में चीटिंग नहीं कहा जा सकता है. अक्सर देखा गया है कि जब कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट गंवाती है तो उनके मौजूदा लक्ष्य को बढ़ा दिया जाता है. यानि उनके स्कोरिंग पावर को कम कर दिया जाता है. इसी के अनुसार भारतीय टीम की ओर से बनाए गए 137 रन 9 विकेट गंवाने के चलते कम कर दिया गया.
3 बार रोका गया था खेल
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में 3 बार बारिश ने खलल डाला था. पहले खेल रुक तो सिर्फ 1 ओवर कम किया गया था. इसके बाद दूसरी बाधा आने पर 35 ओवर का खेल कर दिया गया, वहीं तीसरी जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो 26 ओवर निर्धारित कर दिए गए. बता दें कि एकदिवसीय मैच में नतीजा निकालने के लिए 20 ओवर का खेल होना जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह
यह भी पढ़ें - KL Rahul Sixes: पर्थ में केएल राहुल का रौद्र रूप, जड़ डाले बैक टू बैक 2 सिक्स, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया