/newsnation/media/media_files/2025/10/19/shubman-gill-ind-vs-aus-post-match-2025-10-19-17-07-04.jpg)
पर्थ वनडे में हार के बाद बोले शुभमन गिल, बताया कहां हो गई गलती Photograph: (Source - Google/Internet)
Shubman Gill Post Match: शुभमन गिल के लिए वनडे कप्तानी का शुभ आरंभ नहीं हो पाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे कप्तानी डेब्यू पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी. बारिश के चलते 3 बार मैच रोका गया था ऐसे में 26 ओवर का खेल निर्धारित किया गया. भारत ने 136 रन बनाए, लेकिन DLS के चलते मेजबानों को 131 रन का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 7 विकेट के हासिल कर लिया. इस हार के बाद शुभमन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हार के बाद बोले शुभमन गिल
शुभमन गिल ने पर्थ वनडे के बाद टॉप ऑर्डर के फेल होने को हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि जब शुरू में ही 3 विकेट गिर जाते हैं तो जीतना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा,
"जब आप शुरू में ही 3 विकेट गंवा देते हैं तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. इसके बाद आप खेल में पिछड़ते ही रहते हैं, लेकिन हमें इस खेल से अच्छी सीख लेनी चाहिए. 26 ओवर में 130 रन का बचाव करते हुए हम खेल को काफी अंत तक लेकर गए मुझे इसकी संतुष्टि है".
रोहित-विराट फेल, गिल भी हुए फ्लॉप
पर्थ वनडे में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी रही. 7 महीने बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए, साथ ही विराट कोहली बिना खाता खोले चलते बने थे. ऐसे में शुभमन गिल को बतौर कप्तान पिच पर टिकने की जरूरत थी. लेकिन कप्तान ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए.
हालांकि उनका विकेट एक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गिरा, नेथन एलिस के खिलाफ गिल ने लेग स्टम्प की गेंद को खेलने की कोशिश करी जो बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. शुभमन ने 18 गेंदों में 10 रन बनाए, उनके बल्ले से 2 चौके देखने को मिले थे.
पहले वनडे का लेखा-जोखा
टॉस हारना ही पर्थ में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया था, ऊपर से बल्लेबाजी का फ्लॉप होना सबसे बड़ा हार का कारण बना. सिर्फ 45 के स्कोर पर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे. अंत में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 38 और 31 रन बनाकर स्कोर 26 ओवर में 136 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को DLS के चलते 131 रन का लक्ष्य मिला. मिचेल मार्श ने 52 गेंदों में 46 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: हेजलवुड के बाद मार्श की आंधी में उड़ी टीम इंडिया, पहले ODI में 7 विकेट से मिली हार
यह भी पढ़ें - KL Rahul Sixes: पर्थ में केएल राहुल का रौद्र रूप, जड़ डाले बैक टू बैक 2 सिक्स, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - 7 महीनों का इंतजार, 8 गेंदों में हुआ काम-तमाम, विराट कोहली के नाम जुड़ा आनचाहा रिकॉर्ड