7 महीनों का इंतजार, 8 गेंदों में हुआ काम-तमाम, विराट कोहली के नाम जुड़ा आनचाहा रिकॉर्ड

पर्थ वनडे में 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद पूर्व कप्तान विराट कोहली खाता तक नहीं पाए. इसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.

पर्थ वनडे में 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद पूर्व कप्तान विराट कोहली खाता तक नहीं पाए. इसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
7 महीनों का इंतजार, 8 गेंदों में हुआ काम-तमाम, विराट कोहली के नाम जुड़ा आनचाहा रिकॉर्ड

7 महीनों का इंतजार, 8 गेंदों में हुआ काम-तमाम, विराट कोहली के नाम जुड़ा आनचाहा रिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Jio Hostar)

Virat Kohli Duck against Australia: खोदा पहाड़ और निकला चूहा, ये कहावत आज विराट कोहली के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है. 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद विराट ने वनडे क्रिकेट में वापसी की. टीम और फैंस को उम्मीद थी कि उनकी ओर से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी. लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्टा. 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद पूर्व कप्तान खाता तक नहीं पाए. इसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. 

Advertisment

शून्य पर आउट हुए विराट 

विराट कोहली अपने करियर में अबतक 17 बार वनडे इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए हैं. यह उनकी इतिहास की दूसरी सबसे लंबी डक पारी है. 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद उनके बल्ले से रन नहीं निकला था. इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों में बिना कोई रन बनाए कोहली आउट हो गए थे. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली पहली पारी शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने इससे पहले 29 पारियों में 1327 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. 

मिचेल मार्श ने किया शिकार 

224 दिन के बाद विराट कोहली को वनडे जर्सी में खेलते हुए देखा गया. लेकिन मिचेल मार्श ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया. भारतीय पारी के 6वें ओवर की गेंद पर ही मार्श ने ऑफ स्टम्प के बाहर ललचाती हुई गेंद डाली. फितरत के अनुसार कोहली ने गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पॉइंट पर खड़े कूपर कोनोली के हाथों में चली गई. आउट होने के बाद सीधा कैमरा कोहली पर गया जहां साफ देखा जा सकता था कि वो आउट होने के अंदाज से बेहद निराश हैं. 

टीम इंडिया की हालत नाजुक 

बात की जाए मैच की तो विराट कोहली (0), रोहित शर्मा (8), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (11) बुरी तरह से फ्लॉप हुए. 3 बार बारिश के कारण रुकने के कारण अब सिर्फ 26 ओवर का खेल होगा. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. खबर लिखने तक अक्षर पटेल (30) और केएल राहुल (10) क्रीज पर टिके हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत

यह भी पढ़ें - "भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: पहले वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली, मिचेल स्टार्क ने ऐसे किया डक पर आउट

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ind vs aus 1st odi live IND vs AUS 1st ODI Live Score ind-vs-aus Virat Kohli Records Virat Kohli
Advertisment