/newsnation/media/media_files/2025/10/19/ind-vs-aus-1st-odi-australia-beat-india-2025-10-19-17-13-35.jpg)
मिचेल मार्श की आंधी में उड़ी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 3 बार बारिश के खलल के चलते मुकाबला सिर्फ 26 ओवर का कर दिया गया था. टीम इंडिया ने केएल राहुल और अक्षर पटेल की संघर्षपूर्ण पारी के चलते 137 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन DLS के कारण ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 131 रन ही बनाने थे. जिसको उन्होंने 21.1 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन बल्लेबाज रहे. शुरुआत में ही मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी. रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन का योगदान देकर चलते बने, 7 महीने बाद वापसी कर रहे विराट कोहली खाता नहीं खोल पाए. शुभमन गिल को 10 रन की शुरुआत मिली, तो श्रेयस अय्यर की पारी भी सिर्फ 11 रनों पर सिमट कर रह गई. इसका नतीजा यह रहा कि सिर्फ 45 के स्कोर पर टीम इंडिया के टॉप-4 पवेलियन में बैठे हुए थे.
अक्षर-राहुल का संघर्ष
136 रन के संयुक्त स्कोर में 31 रन अक्षर पटेल के थे, जो उन्होंने 38 गेंद में बनाए. केएल राहुल के साथ उन्होंने 39 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. राहुल टीम इंडिया की ओर से उच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 38 गेंदो का सामना कर 2 चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 38 रन बनाए. अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 19 रन जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 136 तक पहुंचाया.
7 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया ने भले ही 136 रन बनाए थे, लेकिन DLS के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला था. 10 रन के संयुक्त स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को आउट कर उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद मेजबानों ने एक भी मौका नहीं दिया. खुद मिचेल मार्श ने 52 गेंदों में 46 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली. उनका साथ निभाते हुए जोश फिलिप ने 29 गेंदों में 37 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
यह भी पढ़ें - KL Rahul Sixes: पर्थ में केएल राहुल का रौद्र रूप, जड़ डाले बैक टू बैक 2 सिक्स, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - 'भाई मैं तो उड़ रहा हूं', रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर से क्यों कही थी ये मजेदार बात
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया