/newsnation/media/media_files/2025/10/19/cricket-update-2025-10-19-22-57-21.jpg)
IND W vs ENG W Highlights Photograph: (social media)
IND W vs ENG W Highlights: इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को चार रन से हराकर महिला विश्व कप की अंक तालिका में दूसरा स्थान ​हासिल किया है. इंदौर में खेले गए 20वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था. हीदर नाइट के शतक और एमी जोंस के अर्धशतक की सहायता से इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट हासिल देकर 288 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय महिला टीम तय ओवरों में छह विकेट पर मात्र 284 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय परियां खेलकर मैच में बने रहने का प्रयास किया. स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 88 रन बनाए. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 70 रन और दीप्ति शर्मा ने 50 बनाए. इंग्लैंड के लिए नैट सिवर ब्रंट ने दो विकेट लिए. वहीं लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने भी एक-एक विकेट झटके.
England hold their nerve in a nail-biter to remain unbeaten at #CWC25 🔥#INDvENG 📝: https://t.co/sWhA8waHJPpic.twitter.com/dPY1O9EAvr
— ICC (@ICC) October 19, 2025
6 रन का विकेट सस्ते में गंवाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने प्रतीका रावल (6 रन) का विकेट सस्ते में गंवाया. वह लॉरेन बेल की गेंद पर विकेटकीपर एमी जोन्स को कैच दे बैठीं. इसके बाद लय में दिख रहीं हरलीन देयोल भी 24 रनों के निजी स्कोर पर चार्लोट डीन को विकेट दे बैठीं. यहां से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के ​लिए 125 रनों की साझेदारी की. हरमनप्रीत कौर ने 100 के अधिक स्ट्राइक रेट से 70 रन तैयार किए. इसमें 10 चौके भी शामिल थे.
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच बड़ी पारी खेली
हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच बड़ी पारी खेली गई. चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की गई. स्मृति ने आठ चौके की सहायता से 94 गेंदों पर 88 रन स्कोर किया. स्मृति के आउट होने के बाद भारतीय पारी धीमी हो गई.