'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार

Smriti Mandhana On Loss Against England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मिली हार के बाद स्मृति मंधाना ने बयान दिया है कि गलती उनकी थी, जिससे भारत को हार मिली.

Smriti Mandhana On Loss Against England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मिली हार के बाद स्मृति मंधाना ने बयान दिया है कि गलती उनकी थी, जिससे भारत को हार मिली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Smriti Mandhana On Loss Against England

Smriti Mandhana On Loss Against England Photograph: (social media)

Smriti Mandhana On Loss Against England: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में रविवार को इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को एक करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच एक वक्त तक भारत के हाथ में था, लेकिन फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और भारत मैच गंवा बैठा. इस हार के बाद भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने खुद को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि इस हार की जिम्मेदार वहीं हैं, क्योंकि उनके विकेट से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ था.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने क्या कहा?

इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन वह उस वक्त 88 रन बनाकर आउट हो गईं, जब टीम को रनों की बहुत जरूरत थी. उनके आउट होने के बाद भारत के विकेट गिरने लगे और भारत हार गया. इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईं मंधाना ने गलती अपने सिर ली और कहा कि उन्होंने गलत समय पर गलत शॉट खेला.

मंधाना ने कहा,'हमें बस 6 रन प्रति ओवर चाहिए थे. शायद हमें खेल को और आगे ले जाना चाहिए था. मैं यह जिम्मेदारी खुद पर ले लूंगी क्योंकि पतन की शुरुआत मुझसे ही हुई थी. मुझे लगा कि मैं उनका सामना कर सकती हूं. मैं कवर्स के ऊपर से अधिक निशाना लगाने की कोशिश कर रही थी. मैंने उस शॉट की टाइमिंग गलत कर दी. शायद उस समय उस शॉट की जरूरत नहीं थी. मुझे बस थोड़ा और धैर्य रखने की जरूरत थी क्योंकि पूरी पारी के दौरान मैं खुद को धैर्य रखने और हवाई शॉट न खेलने की सलाह दे रही थी.'

स्मृति मंधाना ने आगे कहा, 'शायद उस मैच में भावनाएं हावी हो गईं, जो क्रिकेट में कभी काम नहीं आतीं. लेकिन, वापस आते समय मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन यह क्रिकेट है, आप कभी भी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच सकते. इसकी शुरुआत मुझसे हुई, इसलिए मैं मानती हूं कि शॉट सिलेक्शन बेहतर होना चाहिए था, शायद हमें खेल को और आगे ले जाना चाहिए था. तो हां, मेरा मतलब है कि मैं इसे खुद से ही लूंगी क्योंकि विकेट गिरने की शुरुआत मुझसे ही हुई थी.'

4 रन से मैच हारा भारत

आईसीसी महिला विश्व कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हीदर नाइट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना पाई और भारत 4 रन के छोटे अंतर से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें:ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के सामने नहीं चला ट्रेविस हेड का जोर, सिर्फ इतने रन पर अर्शदीप सिंह ने कर दिया आउट

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment