/newsnation/media/media_files/2025/10/19/arshdeep-singh-took-travis-head-wicket-during-ind-vs-aus-first-odi-2025-10-19-15-18-03.jpg)
arshdeep singh took travis head wicket during IND vs AUS first odi Photograph: (social media)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली, लेकिन गिरते-पड़ते टीम ने मिलकर 136 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
ट्रेविस हेड सस्ते में हुए आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ में खेला जा रहा है. जहां, 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने 8 रन पर चलता कर दिया.
अर्शदीप सिंह ने लेंथ बॉल फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर से गई, हेड उसके पीछे गए और स्लाइस किया. गेंद दूर चली गई और थर्ड मैन का फील्डर सतर्क था. हेड उसे रोक नहीं पाए और डीप में हर्षित राणा के हाथों में कैच थमा बैठे. भारत को जल्दी ही स्ट्राइक मिली और खतरनाक हेड को आउट होना पड़ा. अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर पावरप्ले में भारत को सफलता दिलाई.
Instant impact! 🤩#ArshdeepSingh's first ball to #TravisHead and #TeamIndia have their first wicket. 🙌#AUSvIND 👉 1st ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/FkZ5L4CrRlpic.twitter.com/wk0iE6Rgjq
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2025
भारत ने दिया है 137 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बारिश ने बाधा डाली, जिसके चलते ओवर में कटौती की गई है और 26-26 ओवर का खेल होगा. टॉस जीतकर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआत में 21 रन पर 3 विकेट गिर गए. इस तरह पूरी टीम ने मिलकर 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए और कंगारुओं को 137 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
ये भी पढ़ें:IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत