/newsnation/media/media_files/2025/10/20/virat-kohli-rohit-sharma-record-at-adelaide-oval-2025-10-20-11-21-52.jpg)
virat kohli rohit sharma record at adelaide oval Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पहले वनडे में न तो रोहित शर्मा का बल्ला चला और न ही विराट कोहली. अब सभी को उम्मीद है कि दूसरे मैच में ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित और विराट के आंकड़ों के बारे में बताते हैं. दोनों ने एडिलेट ओवल में कैसा प्रदर्शन किया है और कितने रन बनाए हैं.
एडिलेट ओवल में कैसा है विराट कोहली के रिकॉर्ड?
विराट कोहली ने एडिलेट ओवर में 4 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में उन्होंने 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं. अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर विराट के बल्ले से 2 शतक भी आ चुके हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 107 रनों का है.
एडिलेट ओवल में कैसा है रोहित शर्मा के रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा ने एडिलेट ओवल में भारत के लिए 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.83 के औसत से 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से न तो कोई शतक और न ही कोई अर्धशतक. इस मैदान पर हिटमैन का हाईएस्ट स्कोर 43 रनों का है.
एडिलेट ओवल में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल के मैदान पर पिछले 17 साल से एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है, जी हां, 17 साल... एडिलेड में भारत ने अपना आखिरी मैच साल 2008 की ट्राई सीरीज के दौरान गंवाया था. 2008 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 50 रन से धूल चटाई थी, उस वक्त टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. 2008 की हार के बाद टीम इंडिया एडिलेड ओवल में कुल 5 एकदिवसीय मैच खेलें, जिसमें 4 में जीत मिली और एक मैच टाई पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण
ये भी पढ़ें: 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार