/newsnation/media/media_files/2025/10/20/ticket-prices-for-india-vs-south-africa-test-is-only-60-rupees-per-day-at-eden-gardens-2025-10-20-13-39-26.jpg)
Ticket Prices For India vs South Africa Test is only 60 rupees per day at eden gardens Photograph: (social media)
Ticket Prices For India vs South Africa Test: स्टेडियम में बैठकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और अपनी टीम को चियर करना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए सपने से कम नहीं होता. अगर आप भी फैन हैं और स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है. आप अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं और टीम इंडिया को चियर कर सकते हैं.
60 रुपये में देख सकेंगे मैच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली है, जिसकी शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से शुरू होगा, जो ईडेन-गार्डेन्स में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री दीवाली के दिन से शुरू हो रही है, जहां आप सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बताया कि फैंस डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो ऐप से आप टिकट बुक कर सकते हैं, जिनकी कीमत 60 रुपये प्रतिदिन (पांचों दिन के लिए 300 रुपये) से शुरू हो जाएगी. हां, अब आप सिर्फ 60 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मैच देख सकते हैं. वहीं, ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच की टिकट की कीमत 60 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये प्रतिदिन (पूरे मैच के लिए 1,250 रुपये) तक है.
ऐसा होगा भारत-साउथ अफ्रीका का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका एक लंबे दौरे के लिए भारत आ रही है. इस दौरे की शुरुआथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जो 14 नवंबर से शुरू होगी. फिर 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
पहला टेस्ट - 14-18 नवंबर - कोलकाता
दूसरा टेस्ट - 22-26 नवंबर - गुवाहाटी
पहला वनडे - 30 नवंबर - रांची
दूसरा वनडे - 3 दिसंबर - रायपुर
तीसरा वनडे - 6 दिसंबर - विजग
पहला टी20 - 9 दिसंबर - कटक
दूसरा टी20 - 11 दिसंबर - नागपुर
तीसरा टी20 - 14 दिसंबर - धर्मशाला
चौथा टी20 - 17 दिसंबर - लखनऊ
पांचवां टी20 - 19 दिसंबर - अहमदाबाद
ये भी पढे़ं: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? एक ने तो इस मैदान पर लगाए हैं 2 शतक
ये भी पढे़ं:IND vs AUS: एडिलेट ओवल में 17 सालों से नहीं हारा भारत, रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश