ICC Womens World Cup: पाकिस्तान को हराकर टॉप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानिए कहां है भारत

ICC Womens World Cup 2025: मंगलवार को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

ICC Womens World Cup 2025: मंगलवार को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc womens world cup 2025

icc womens world cup 2025 Photograph: (social media)

ICC Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. जहां, 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं वहीं चौथे स्थान के लिए अभी भी जंग जारी है. मंगलवार को साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 150 रन के बड़े अंतर से हराया और इसी के साथ वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है.

Advertisment

टॉप पर पहुंची पाकिस्तान टीम

वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी, लेकिन पाक को हराने के बाद वह टेबल टॉपर बन गई है. प्रोटियाज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और दोनों के ही 9-9 अंक हैं और दोनों के ही अभी 2-2 लीग मैच बचे हुए हैं.

सेमीफाइनल की रेस में है भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन फिर मानो टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार पिछले 3 मैच हार चुकी है. लगातार तीन मैच हारने के बाद भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है और सेमीफाइनल की रेस में जीवित है. वहीं, न्यूजीलैंड के पास भी 4 अंक हैं और वो भी सेमीफाइनल की रेस में है. श्रीलंका के पास भी 4 अंक हैं, मगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का समीकरण?

अंक तालिका पर नजर डालें, तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही 4-4 अंक हैं. मगर, टीम इंडिया का (+0.526) नेट रन रेट बेहतर है, जो भारत का पलड़ा भारी बनाता है. अब भारत के अगले 2 लीग मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होने हैं. यहां अगर भारत दोनों मैच जीत लेता है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा.

वहीं, न्यूजीलैंड को अभी अपने 2 मुकाबले भारत और इंग्लैंड के साथ खेलना है. ऐसे में अब यदि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए दोनों मैच जीतने हैं या फिर एक मैच बड़े अंतर से जीतना है. लेकिन, अगर भारत बचे हुए 2 मैचों में से एक मैच हारता है, तो उसे ये दुआं करनी होगी की कीवी टीम भी बचे हुए 2 में से एक मैच हार जाए.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?

ये भी पढ़ें:SA W vs PAK W: वुमेन्स वर्ल्ड कप में पहली जीत को तरस रही पाकिस्तान टीम, अब साउथ अफ्रीका ने 150 रन से हारी

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-south-africa ICC Womens World Cup
Advertisment