/newsnation/media/media_files/2025/10/22/sa-w-vs-pak-w-scorecard-south-africa-beat-pakistan-by-150-runs-with-dls-method-2025-10-22-08-33-45.jpg)
SA W vs PAK W Scorecard south africa beat pakistan by 150 runs with dls method Photograph: (social media)
SA W vs PAK W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले तो कमाल की बल्लेबाजी की और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच को एकतरफा अंदाज में जीत लिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते भी बंद हो गए हैं.
साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 312 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस मैच को बारिश ने प्रभावित किया, जिसके चलते पहली पारी को DLS मैथड से 40 ओवरों का कर दिया गया. जहां, प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बोर्ड पर लगाए. कप्तान लॉरी वोल्वार्ड ने 82 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. उनके अलावा सुने लुस ने 61 और मारिजने कैप ने 68 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम ने 40 ओवर में 312 रन बोर्ड पर लगाए.
पाकिस्तान 150 रन से हारी
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बारिश ने फिर मैच को प्रभावित किया, जिसके चलते दूसरी पारी में DLS मैथड के तहत पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 234 रनों का लक्ष्य दिया गया. मगर, पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर शर्मनाक बल्लेबाजी की और टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 83 रन ही बना सकी. इस दौरान सबसे बड़ी पारी सिद्रा नवाज ने खेली, जो महज 22 रन बनाकर आउट हुईं. एक भी खिलाड़ी फिफ्टी भी नहीं लगा सकी और टीम को 150 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
South Africa breeze past Pakistan with a commanding performance 🤩
— ICC (@ICC) October 21, 2025
As it happened in #SAvPAK ✍️: https://t.co/CF84N55WLtpic.twitter.com/aNBFli3iRv
नहीं खुला पाकिस्तान का जीत का खाता
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. उसने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें वह 4 मैच हार चुकी है और 2 मैच बारिश की भेंट चढ़े, जिसके चलते इस टीम के खाते में बिना जीते 2 अंक हैं और ये अंक तालिका में 10वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट के मैदान पर विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: BAN vs WI: सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, कप्तान शे होप ने खेली मैच कमाल की पारी