/newsnation/media/media_files/2025/10/21/ban-vs-wi-2025-10-21-21-02-03.jpg)
BAN vs WI Photograph: (Social Media)
BAN vs WI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 213 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज के टीम ने भी 9 विकेट पर 213 रन बनाया. इसके बाद सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया.
वेस्टइंडीज ने 103 रन पर गंवाए थे 5 विकेट
बांग्लादेश के दिए 214 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की आधी टीम 103 रनों पर पवेलियन लौट गई. ब्रैंडन किंग (0), ऐलेक ऐथनेज (28), केसी कार्टी (35) , अकीम अग्युस्त (17) और शरफेन रदरफोर्ड (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद गुडाकेश मोती 15 रन और रॉस्टन चेज 5 रन बनाकर चलते बने. इसके जस्टिन ग्रीव्स ने कप्तान शाई होप का साथ दिखाया और दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन फिर जस्टिन ग्रीव्स 39 गेंद पर 26 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे, फिर अकील हुसैन 17 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान शे होप ने खेली 53 रनों की नाबाद पारी
कप्तान शे होप आखिरी तक टिके रहे, लेकिन मैच को सुपर ओवर में ले जाने से नहीं रोक पाए. शे होप 67 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवर में 213 रन ही बना सकी और मैच सुपर-4 में पहुंच गया.
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर 10 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 11 रनों का लक्ष्य रखा. शे होप ने 7 और ब्रैंडन किंग ने 3 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 1 विकेट पर 9 रन ही बनी सकी. इस तरह वेस्टइंडीज ने 1 रन से सुपर ओवर में जीत हासिल किया.
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
बांग्लादेश के लिए सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नुरुल हसन (23), महिदुल इस्लाम (17) और नजमूल हुसैन (15) रन बनाए. आखिरी में मेहनी हसन मिराज ने 32 और राशिद हुसैन 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 3 विकेट चटकाए. जबकि एलिक अथानाजे और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान की इस्लामिक कल्चर का बढ़ावा देने की वजह से गई कप्तानी, दिग्गज के बयान ने किया सभी को हैरान
यह भी पढ़ें: पहले ODI में इस नियम से हुआ था टीम इंडिया को नुकसान, आकाश चोपड़ा ने उठाई बदलाव की मांग