/newsnation/media/media_files/2025/10/21/akash-chopra-ind-vs-aus-dls-method-2025-10-21-17-02-18.jpg)
पहले ODI में इस नियम से हुआ था टीम इंडिया को नुकसान, आकाश चोपड़ा ने उठाई बदलाव की मांग Photograph: (Source - Google/Internet)
Akash Chopra on DLS Method: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण 50 ओवर के मुकाबला सिर्फ 26 ओवर का ही हो पाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए थे, DLS मेथड के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का ही लक्ष्य मिला. लिहाजा टीम इंडिया को 5 रन का नुकसान हुआ, अब पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस नियम में बदलाव की मांग कर दी है.
आकाश चोपड़ा ने उठाई नियम बदलने की मांग
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वीडियो साझा करते हुए DLS मेथड में बदलाव की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि जब भारत ने 136 रन बनाए थे तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को बिना ओवर कम किए 131 रन का लक्ष्य देना अन्याय है. उन्होंने कहा,
"जब मैच शुरू हुआ तो 50 ओवर का गेम था, लेकिन जब ओवर कटे तो टीम इंडिया अपने आप को ढाल नहीं पाई, यह काफी मुश्किल होता है. DLS मेथड में कम विकेट हो तो आप मुश्किल में आ जाते हैं. भारत ने 9 विकेट गंवा कर 136 रन बनाए थे. अगर मैच शुरू से 26 ओवर का होता तो ज्यादा रन बनते. मेरे हिसाब से भारत को इसका रिवॉर्ड देना चाहिए था, अगर भारत ने 136 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया को 145 या 147 का लक्ष्य मिलना चाहिए था"
गेंदबाजों के ओवर पर भी उठाए सवाल
पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए स्थिति की समानता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि DLS मेथड से साफ तौर से ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ. जब भारत की बारी आई तो समीकरण बदल गए. उन्होंने कहा,
"जोश हेजलवुड अपने 7 ओवर कर चुके थे और मिचेल स्टार्क ने भी 7 ओवर फेंके. लेकिन जब भारत की बारी आई तो सिर्फ 1 गेंदबाज को 6 ओवर डालने की अनुमति थी. ऑस्ट्रेलिया को इससे साफ पता चल गया कि एक भारतीय गेंदबाज कितने ओवर फेंकेगा.
3 बार रुका खेल
इसके साथ ही आपको बता दें कि पर्थ वनडे को बारिश के चलते 3 बार रोका गया था. पहले जब खेल रुका तो 35 ओवर निर्धारित किए गए, इसके बाद 32 ओवर दिए गए. अंत में खेल सिर्फ 26 ओवर का ही हो पाया. जाहिर है लगातार हो रहे इस बदलाव के चलते टीम इंडिया अपनी पारी को बुना नहीं पाई.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम, जहां खेला जाएगा दूसरा वनडे
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम की कप्तान, रिप्लेसमेंट का किया गया ऐलान