/newsnation/media/media_files/2025/10/21/alyssa-healy-2025-10-21-15-56-52.jpg)
Alyssa Healy Photograph: (Social Media)
Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पिंडली में खिंचाव की वजह से बाहर हो गई हैं.
एलिसा हीली को लगी है चोट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 22 अक्टूबर यानी बुधवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. एलिसा हीली को शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. अब टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि एलिसा इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगी और उनकी फिटनेस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. उम्मीद है कि वह 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले फिट हो जाएंगी.
इंग्लैंड के खिलाफ ताहलिया मैक्ग्रा करेंगी कप्तानी
एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा टीम की कप्तानी करेंगी. जबकि बेथ मूनी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगी. 22 साल की युवा ओपनर जॉर्जिया वोल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है.
शानदार फॉर्म में हैं एलिसा हीली
एलिसा हीली महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई हैं. उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 294 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार शतक भी निकला है. भारत के खिलाफ उन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला शतक लगाया था. उन्होंने 142 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने महिला ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. इसके बाद एलिसा हीली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 113 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
टॉप पोजिशन के लिए मैच है अहम
ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई कर चुकी है. वहीं इंग्लैंड टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. लेकिन 22 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला टेबल टॉप पोजीशन के लिहाज से अहम रहेगा. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि एलिसा हीली जल्दी फिट होकर लीग मैच से ही टीम में वापसी करें.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: डरा रहे हैं एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा के आंकड़े, 23 अक्टूबर को हो सकती है अनहोनी