/newsnation/media/media_files/2025/10/21/rohit-sharma-odi-records-at-adelaide-oval-2025-10-21-14-58-34.jpg)
डरा रहे हैं एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा के आंकड़े, 23 अक्टूबर को हो सकती है अनहोनी Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma ODI record in Adelaide Oval: रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा अग्निपरीक्षा बनकर आया है. 38 साल की उम्र में भी हिटमैन 2 साल बाद होने वाला वर्ल्ड कप खेलने की चाहत रखते हैं. उस बड़े इग्ज़ैम में क्वालिफ़ाई करने के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का यूनिट टेस्ट भी पास करना जरूरी है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित सिर्फ 8 रन बना पाए, अब एडिलेड ओवल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. लेकिन इस मैदान पर उनके पिछले आंकड़े डराने वाले हैं.
एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के आंकड़े लाजवाब है, लेकिन एडिलेड ओवल की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से कुछ खास दोस्ती नहीं है. रोहित ने इस मैदान पर अबतक अपने करियर में 6 वनडे पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने महज 21 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि हिटमैन एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. इस मैदान पर उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 43 रन का है. अब गुरुवार को होने वाले मैच में रोहित इन आंकड़ों को बदलना जरूर चाहेंगे.
पर्थ में कैसे हुए फ्लॉप
7 महीने के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा पर्थ वनडे में लय में नजर नहीं आए. जोश हेजलवुड ने तेज गति की शॉर्ट गेंद पर अतिरिक्त उछाल से चकमा देते हुए उन्हें स्लिप के हाथों कैच आउट करवाया. 14 गेंदों में रोहित बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे. इस पारी में एक चौका जड़ने के बावजूद उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में 38 वर्षीय बल्लेबाज बेहतर तैयारी के साथ आता या है नहीं?
ऑस्ट्रेलिया में शानदार आंकड़े
एडिलेड ओवल छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े लाजवाब है. उन्होंने 31 पारियों में 51 की शानदार औसत और 90 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1336 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली को जल्द सुधारनी होगी ये गलती, अब एक चूक से करियर हो सकता है खत्म
यह भी पढ़ें - ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें - क्या खत्म हो गया सरफराज खान का करियर? BCCI के इस फैसले ने मचाई खलबली