/newsnation/media/media_files/2025/10/20/shubman-gill-ind-vs-aus-1st-odi-2025-10-20-12-25-08.jpg)
ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल Photograph: (Source - Google/Internet)
List of Captains who lost first match in 3 formats: शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन किसी भी फॉर्मेट में वह पहला मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. 19 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही अब शुभमन तीनों फॉर्मेट में पहला मैच हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा इस लिस्ट में 8 खिलाड़ी और शामिल हैं.
बतौर कप्तान पहला मैच हारने वाले खिलाड़ी
अपने कप्तानी डेब्यू पर पहला मैच हारने वाले शुभमन गिल 9वें कप्तान बन चुके हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वह दूसरे कप्तान हैं, उनके अलावा विराट कोहली भी तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारे थे. इस लिस्ट में पकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, न्यूज़ीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम, जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलोक शामिल हैं.
गिल ने कब-कब हारे मैच
गौरतलब है कि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जुलाई के महीने में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. शृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर गिल को पहली बार टेस्ट कप्तान बनाया गया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान पहले वनडे में गिल को हार मिली है.
पर्थ वनडे में कैसे हारी टीम इंडिया
इसके साथ ही आपको बता दें कि पर्थ वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बारिश के लगातार खलल के चलते मुकाबले को 26 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे. लेकिन DLS के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें - 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेट ओवल में 17 सालों से नहीं हारा भारत, रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश
यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप