आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली. रविचन्द्रन अश्विन को टीम प्रबंधन का यह फैसला कुछ खास पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने गौतम गंभीर पर सवाल खड़े कर दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली. रविचन्द्रन अश्विन को टीम प्रबंधन का यह फैसला कुछ खास पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने गौतम गंभीर पर सवाल खड़े कर दिए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल

आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल Photograph: (Source - Google/Internet)

R Ashwin on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर अक्सर विवादों में रहते हैं. जब से उन्होंने टीम इंडिया की जिम्मेदारी ली है, तब से यह सिलसिला और भी ज्यादा बढ़ गया है. बीते रविवार से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए, साथ ही उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी लिया जिसके लिए गंभीर मुश्किल पैदा कर रहे हैं. 

Advertisment

आर अश्विन ने गंभीर पर साधा निशाना 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली. रविचन्द्रन अश्विन को टीम प्रबंधन का यह फैसला कुछ खास पसंद नहीं आया. उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि गंभीर जिस तरह से कुलदीप यादव को लगातार बाहर रख रहे हैं इससे उनकी उपयोगिता पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो सकता है. साथ ही उनके मनोबल के लिए यह ठीक नहीं है. अश्विन ने कहा, 

"मुझे लगता है जब किसी खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाता है तो वह खुद से सवाल करता है, क्या मैं हार की वजह हूं? मैं अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद क्यों बाहर हूं.

ज्यादा ऑलराउंडर खिलाने पर बोले अश्विन 

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में ऑलराउंडर को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. तीनों फॉर्मेट में ही ऐसा देखने को मिल रहा है. अश्विन को यह फैसला भी समझ नहीं आता है. अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वीडियो साझा करते हुए अश्विन ने कहा कि ऑलराउंडर ा जुनून छोड़कर गेंदबाजी पर भी ध्यान देना चाहिए. पूर्व स्पिनर ने कहा, 

"मैं जानता हूं कि वह बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं लेकिन आपको अपने बेस्ट गेंदबाजों को भी मौका देना चाहिए. किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसीलिए नहीं चुना जाना चाहिए क्योंकि आप बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं. टीम में पहले से 3 ऑलराउंडर हैं आपको और कितने चाहिए?

इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं खेले थे कुलदीप यादव 

गौरतलब है कि कुलदीप यादव को वनडे और टेस्ट से लगातार बाहर रखा जा रहा है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें 5 में से एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से भी उन्हें बाहर रखा गया, ऐसे में प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है. 

यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह

यह भी पढ़ें - ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिराज है या सुपरमैन, छलांग लगाकर SIX जा रही गेंद को रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi gautam gambhir coach Cricketer Gautam Gambhir gautam gambhir R Ashwin Statement R Ashwin statement on Hindi R Ashwin
Advertisment