विराट कोहली को जल्द सुधारनी होगी ये गलती, अब एक चूक से करियर हो सकता है खत्म

36 साल की उम्र में किंग कोहली अपने करियर की ढलान पर है. फिर भी वह 2 साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप को खेलने की चाहत रखते हैं. लेकिन उनकी एक कमजोरी इस सपने के आड़े आ सकती है.

36 साल की उम्र में किंग कोहली अपने करियर की ढलान पर है. फिर भी वह 2 साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप को खेलने की चाहत रखते हैं. लेकिन उनकी एक कमजोरी इस सपने के आड़े आ सकती है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली को जल्द सुधारनी होगी ये गलती, अब एक चूक से करियर हो सकता है खत्म

विराट कोहली को जल्द सुधारनी होगी ये गलती, अब एक चूक से करियर हो सकता है खत्म Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS Virat Kohli: वनडे क्रिकेट के इतिहास में जब भी महान बल्लेबाजों की बात आएगी तो विराट कोहली का टॉप-3 में होना लाजमी है. 14 हजार से ज्यादा रन 51 शतक, विराट ने एकदिवसीय फॉर्मेट में वो सब हासिल किया जिसकी कोई खिलाड़ी सिर्फ कल्पना कर सकता है. अब 36 साल की उम्र में किंग कोहली अपने करियर की ढलान पर है. फिर भी वह 2 साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप को खेलने की चाहत रखते हैं. लेकिन उनकी एक कमजोरी इस सपने के आड़े आ सकती है. 

Advertisment

आखिर क्या है विराट कोहली की कमजोरी? 

विराट कोहली की सबसे बड़ी दुश्मन ऑफ स्टम्प के बाहर 5वें/6वें स्टम्प की गेंद है. बीते 3 साल से कोहली कई बार इसी गेंद पर आउट हुए हैं. उनके करियर की आखिरी टेस्ट पारी में बोलैंड ने भी उन्हें ऐसे ही आउट किया. वहीं अब 19 अक्टूबर को पर्थ वनडे में भी मिचेल स्टार्क ने इसी तरीके से शून्य पर ही पवेलियन की राह दिखा दी. सोशल मीडिया पर भी पूर्व कप्तान की इस कमजोरी का मजाक उड़ाया जाता है. वहीं विरोधी टीम भी जाल में फंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. 

जल्द सुधारनी होगी गलती 

विराट कोहली को जल्द ही अपनी इस समस्या को दूर करना होगा. उन्हें ऑफ स्टम्प की गेंद से दिक्कत होती है यह बात जंगल में आग की तरह फैल चुकी है. विराट का फेवरेट शॉट कवर ड्राइव है लेकिन अब वही उनके लिए नासूर बन चुका है. अपनी इस गलती को सुधारने के लिए उनके पास समय भी कम है. क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत अगरकर और गौतम गंभीर उन्हें वर्ल्ड कप 2027 को लेकर किसी भी तरह का आश्वसन देने के मूड में नहीं है. 

तेंदुलकर से सीख लेना जरूरी 

हर महान खिलाड़ी को बुरे दौर से गुजरना पड़ता है, जो इससे निकल आता है उसी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है. विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेने की जरूरत है. क्योंकि एक दौर में मास्टर ब्लास्टर भी ऑफ स्टम्प की गेंद पर आउट हो रहे थे. उन्होंने साल 2003-4 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सिडनी टेस्ट में बिना कवर ड्राइव खेले 241 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेट ओवल में 17 सालों से नहीं हारा भारत, रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें - 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार

virat kohli news in hindi virat kohli news hindi virat kohli news today virat kohli news Virat Kohli ind vs aus odi records ind-vs-aus IND vs AUS ODI
Advertisment