/newsnation/media/media_files/2025/10/21/ind-vs-aus-second-odi-weather-update-adelaide-oval-rain-chances-on-23rd-october-2025-10-21-14-39-04.jpg)
IND vs AUS second odi weather update adelaide oval rain chances on 23rd october Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले मैच में बारिश ने बाधा डाली थी, जिसके चलते मुकाबला 26-26 ओवर का हो गया था. ऐसे में अब चिंता ये है कि क्या कहीं दूसरे मैच में भी बारिश मैच का मजा खराब तो नहीं कर देगी? आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा एडिलेट का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा. गुरुवार 23 अक्टूबर को एडिलेट में बारिश की संभावना न के बराबर है. वेदर प्रिडिक्शन के मुताबिक, एडिलेड में 2% बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान तापमान 19 से 9 डिग्री तक रह सकता है. हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. 66% क्लाउड कवर रह सकता है.
एडिलेड ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
एडिलेड ओवल में भारत के रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जहां, भारत ने 9 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है. ये रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में दिख रहा है. आपको बता दें, मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति में होगा, जिसमें यदि भारत हारता है, तो सीरीज भी गंवा बैठेगा.
ऐसी है वनडे में दोनों टीमें
भारत टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'