IND vs AUS: एडिलेट के मैदान पर विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में कोहली शतक लगाते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Advertisment

एडिलेड में 2 वनडे शतक लगाए हैं विराट कोहली

विराट कोहली एडिलेड में अब तक वनडे में 2 शतक लगा चुके हैं. अब इस मैच में कोहली शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एडिलेड के मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के अलावा एडिलेड में इंग्लैंड के ग्रीम हिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ भी 2-2 शतक लगाए हैं. अब विराट कोहली के इस मैदान पर वनडे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. 

एडिलेड के मैदान पर 5 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं विराट कोहली

बता दें कि एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 5 शतक लगाए हैं. अगर अब वो अगले मैच में शतक लगा देते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. इस वक्त विराट और इंग्लैंड के जैक हॉब्स बराबरी पर हैं.

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज हॉब्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर में कुल 5 शतक लगाए थे. वहीं विराट कोहली एडिलेड में 5 शतक लगाए हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब होते हैं या नहीं.

विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका

इस मैच में विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वो एडिलेड के मैदान पर 25 रन और बनाते हैं तो वह इस मैदान पर 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही वह एडिलेड में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ने इस मैदान पर अब तक 17 पारियों में कुल 975 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी देने से फिर किया इनकार, BCCI की चेतावनी पर किया पलटवार

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद रिजवान की इस्लामिक कल्चर का बढ़ावा देने की वजह से गई कप्तानी, दिग्गज के बयान ने किया सभी को हैरान

Virat Kohli virat kohli odi records ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment