मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी देने से फिर किया इनकार, BCCI की चेतावनी पर किया पलटवार

Mohsin Naqvi: मोहसिन नकवी ने एक बार से एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है. बीसीसआई ने उन्हें पत्र लिखकर ट्रॉफी देने को कहा था, लेकिन PCB चीफ जिद्द पर अड़े हैं.

Mohsin Naqvi: मोहसिन नकवी ने एक बार से एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है. बीसीसआई ने उन्हें पत्र लिखकर ट्रॉफी देने को कहा था, लेकिन PCB चीफ जिद्द पर अड़े हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Mohsin Navi Asia Cup Trophy

Mohsin Navi Asia Cup Trophy Photograph: (Social Media)

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC चीफ मोहसिन नकवी ने एक बार फिर टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने BCCI की चेतावनी पर पलटवार किया है. मोहसिन नकवी ने कहा कि BCCI बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में आकर ACC हेडक्वार्टर से ट्रॉफी को उनसे ले सकता है, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इससे इंकार कर दिया है.

Advertisment

कम नहीं हो रहा है मोहसिन नकवी का घमंड

बीसीसीआई ने हाल ही में मोहसिन नकवी को पत्र लिखा था, जिसमें टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी सौपने की मांग की थी, लेकिन मोहसिन नकवी जिद्द पर अड़े हुए हैं. उन्होंने ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है.

अन्य देशों ने ट्रॉफी देने के लिए लिखा था पत्र

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ACC के सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत अन्य देशों के बोर्ड ने भी पिछले सप्ताह एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को पत्र लिखा कि भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी दे दी जाए. 

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मोहसिन नकवी झूकने को तैयार नहीं हैं. नकवी चाहते हैं कि BCCI अपनी किसी प्रतिनिधि को दुबई ACC के ऑफिस भेजे और वहां से उनके हाथों से ट्रॉफी ले, लेकिन दूसरी BCCI ने साफ कर दिया है कि वो नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे. अब BCCI अगले महीने आईसीसी की मीटिंग में इस मुद्दे को फिर से उठाएगा. 

कहां है एशिया कप ट्रॉफी?

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया है. बता दें कि एशिया कप ट्रॉफी अभी दुबई स्थित ACC के ऑफिस में रखी है. रिपोर्ट्स की माने तो मोहसिन नकवी ने सख्त आदेश दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी या फिर उनकी मंजूरी के बिना एशिया कप ट्रॉफी हिलाई तक नहीं जाएगी.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी का नाम लेकर आर अश्विन ने BCCI पर साधा निशाना, अजीत अगरकर को दी नसीहत

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद रिजवान की इस्लामिक कल्चर का बढ़ावा देने की वजह से गई कप्तानी, दिग्गज के बयान ने किया सभी को हैरान

यह भी पढ़ें:  पहले ODI में इस नियम से हुआ था टीम इंडिया को नुकसान, आकाश चोपड़ा ने उठाई बदलाव की मांग

sports news in hindi cricket news in hindi PCB Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy
Advertisment