मोहम्मद शमी का नाम लेकर आर अश्विन ने BCCI पर साधा निशाना, अजीत अगरकर को दी नसीहत

आर अश्विन का मानना है कि जब भी किसी खिलाड़ी को नहीं चुना जाता है तो बीसीसीआई को उससे संपर्क साधकर बातचीत करनी चाहिए. अगर कोई दिग्गज है और लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा कर चुका है

आर अश्विन का मानना है कि जब भी किसी खिलाड़ी को नहीं चुना जाता है तो बीसीसीआई को उससे संपर्क साधकर बातचीत करनी चाहिए. अगर कोई दिग्गज है और लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा कर चुका है

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहम्मद शमी का नाम लेकर आर अश्विन ने BCCI पर साधा निशाना, अजीत अगरकर को दी नसीहत

मोहम्मद शमी का नाम लेकर आर अश्विन ने BCCI पर साधा निशाना, अजीत अगरकर को दी नसीहत Photograph: (Source - Google/Internet)

R Ashwin on Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच एक मौके पर आकर खटास आ जाती है. खास तौर से जब खिलाड़ी अपने करियर की ढलान पर होता है. हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बीसीसीआई के बीच भी ऐसा ही प्रकरण देखने को मिला है. एकतरफ शमी का कहना है कि वह चुने जाने के लिए पूरी तरह फिट हैं तो दूसरी ओर अजीत अगरकर ने कहा कि उनके पास तेज गेंदबाज का फिटनेस अपडेट नहीं हैं. अब इस पूरे मामले पर आर अश्विन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisment

आर अश्विन ने अजीत अगरकर को दी नसीहत 

आर अश्विन का मानना है कि जब भी किसी खिलाड़ी को नहीं चुना जाता है तो बीसीसीआई को उससे संपर्क साधकर बातचीत करनी चाहिए. अगर कोई दिग्गज है और लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा कर चुका है तो उसके भविष्य को लेकर स्पष्टता रहनी चाहिए. मोहम्मद शमी का हवाला देते हुए अश्विन ने कहा कि, 

"शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया और मीडिया से बात की. इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों बोला? क्योंकि भारतीय क्रिकेट में चयनकर्ता और खिलाड़ियों के बीच स्पष्टता नहीं है. अगर चयनकर्ता उन्हें साफ कर देंगे तो उन्हें मीडिया में आकर बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी तरह की अटकलें लगाना गलत है" 

निजी अनुभव से बोले आर अश्विन 

अपने यूट्यूब वीडियो में मोहम्मद शमी की बात के साथ आर अश्विन ने अपने निजी अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ी के तौर पर स्थिति साफ नहीं की जाती थी तो उन्हें दुख होता था. पूर्व स्पिनर ने कहा, 

"एक खिलाड़ी के लिहाज से जब मैं बाहर होता था और किसी भी तरह की कोई स्पष्टता नहीं दी जाती थी तो मुझे बुरा लगता था. मैं सोचता था कि अब क्या करूं, क्या मैं किसी से बात करूं? एक डर ये भी था कि अगर किसी से बात की तो कहीं वो लीक न हो जाए" 

क्या था शमी और अगरकर का मामला ? 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने के दौरान अजीत अगरकर से मोहम्मद शमी को बाहर करने की वजह पूछी गई थी. जिस पर उन्होंने कहा कि "मेरे पास शमी की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है". इसके बाद मोहम्मद शमी से भी इसका जवाब मांगा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, " अगर कोई मुझसे अपडेट मांगेगा तब ही तो दूंगा, मुझसे कुछ नहीं पूछा गया है. मैं पूरी तरह से फिट हूं" 

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम की कप्तान, रिप्लेसमेंट का किया गया ऐलान

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी को BCCI ने भेजा ई-मेल, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर दी चेतावनी

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi R Ashwin Statement R Ashwin statement on Hindi Cricketer Mohammed Shami mohammed shami R Ashwin Ravichandran Ashwin
Advertisment