मोहसिन नकवी को BCCI ने भेजा ई-मेल, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर दी चेतावनी

एशिया कप 2025 का ट्रॉफी विवाद अभी भी सुलझा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी ने भारत के हिस्से की ट्रॉफी वापस नहीं की है.

एशिया कप 2025 का ट्रॉफी विवाद अभी भी सुलझा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी ने भारत के हिस्से की ट्रॉफी वापस नहीं की है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहसिन नकवी को BCCI ने भेजा ई-मेल, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर दी चेतावनी

मोहसिन नकवी को BCCI ने भेजा ई-मेल, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर दी चेतावनी Photograph: (Source - Google/Internet)

BCCI Sent Letter to Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का ट्रॉफी विवाद अभी भी सुलझा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी ने भारत के हिस्से की ट्रॉफी वापस नहीं की है. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नकवी को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि भी की है. 

Advertisment

BCCI ने लिखी चिट्ठी 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत कर खुलासा किया है कि उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल से ट्रॉफी वापस करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो वह इस मुद्दे को आईसीसी के आगे उठायेंगे और मोहसिन नकवी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. देवजीत सैकिया ने पहले ही नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मलेन में इस मसले पर चर्चा करने की बात कही थी. 

मोहसिन नकवी पर हो सकता है एक्शन 

अगर बीसीसीआई की ओर से आईसीसी के सामने पुरजोर विरोध जताया गया तो मोहसिन नकवी को आईसीसी डायरेक्टर पद से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी भारतीय बोर्ड नकवी को घेरने का काम कर सकता है. इसमें बाकी बोर्ड को साथ में लेकर नौ कॉन्फिडेंस मोशन लाया जा सकता है. इसके तहत उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. 

जिद्द पर अड़े हैं मोहसिन नकवी 

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी अपनी जिद्द छोड़ने को राजी नहीं है. 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया को ट्रॉफी चाहिए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई आना होगा. इस मीटिंग में मौजूद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात का जोरदार विरोध करते हुए कहा था कि "अगर आप से ट्रॉफी लेनी होती तो फाइनल की रात ही ले लेते". इसके बाद नकवी की ओर से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई. 

यह भी पढ़ें - क्या खत्म हो गया सरफराज खान का करियर? BCCI के इस फैसले ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: डरा रहे हैं एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा के आंकड़े, 23 अक्टूबर को हो सकती है अनहोनी

यह भी पढ़ें - "अब उम्र बढ़ गई है तो", रोहित-विराट को लेकर यह क्या बोल गए आर अश्विन, दिया विवादित बयान

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi PCB chairman Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi Statement IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE
Advertisment