"अब उम्र बढ़ गई है तो", रोहित-विराट को लेकर यह क्या बोल गए आर अश्विन, दिया विवादित बयान

अजीत अगरकर ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि रोहित-विराट का अगले 2 साल तक खेलना तय नहीं है. इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने भी दोनों की उम्र पर बयान दिया है.

अजीत अगरकर ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि रोहित-विराट का अगले 2 साल तक खेलना तय नहीं है. इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने भी दोनों की उम्र पर बयान दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"अब उम्र बढ़ गई है तो", रोहित-विराट को लेकर यह क्या बोल गए आर अश्विन

"अबउम्र बढ़ गई है तो", रोहित-विराट को लेकर यह क्या बोल गए आर अश्विन Photograph: (Source - Google/Internet)

R Ashwin on Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अब सभी की पैनी नजरें हैं. जिस तरह दोनों ही खिलाड़ी अपने कमबैक पर फ्लॉप हुए हैं उससे सवाल उठना लाजमी है कि क्या यह जोड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक टिक भी पाएगी या नहीं? हेडकोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि रोहित-विराट का अगले 2 साल तक खेलना तय नहीं है. इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने भी दोनों की उम्र पर बयान दिया है. 

Advertisment

आर अश्विन ने दिया विवादित बयान 

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वीडियो साझा करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र पर निशाना साधा. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बढ़ती उम्र में अभ्यास में ज्यादा वक्त देने की जरूरत है. उन्होंने कहा,

"जब आप विदेशी दौर पर जाते हैं तो तैयारी पहले से करनी होती है. साथ ही बढ़ती उम्र के साथ आपको ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है. आपको दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है, मैंने विराट का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने फिटनेस को लेकर बात की है. वो ठीक है लेकिन क्रिकेट में आंख और हाथ का तालमेल भी जरूरी है. इसे किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता"

लय में नहीं दिखे रोहित-विराट 

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन बनाए, वह किसी भी तरह से फॉर्म में नजर नहीं आए. जोश हेजलवुड ने शॉर्ट पिच गेंद पर हिटमैन को चलता कर दिया. कुछ ऐसा ही हाल विराट कोहली का भी रहा, 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. बिना कोई रन बनाए यह उनके करियर की दूसरी सबसे लंबी पारी थी. मिचेल स्टार्क ने उनकी ऑफ स्टम्प की कमजोरी को छेड़ते हुए पॉइंट की दिशा में कैच आउट करवाया. 

अब क्या कर सकते हैं रोहित-विराट 

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं तो अब दोनों को सभी प्राप्त मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे टूर्नामेंट में भाग लेना चाहिए, जिससे उनकी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रहे, नहीं तो उन्हें रिप्लेस करने के लिए अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मौजूद है. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित-विराट ने दूसरे ODI से पहले जमकर की प्रैक्टिस, एडिलेड से सामने आया वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत बने इंडिया-ए के कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टीम का हुआ ऐलान

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi virat kohli news in hindi virat kohli news virat kohli news hindi rohit sharma news hindi rohit sharma news in hindi rohit sharma news Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment