IND vs AUS: रोहित-विराट ने दूसरे ODI से पहले जमकर की प्रैक्टिस, एडिलेड से सामने आया वीडियो हुआ वायरल

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का एक वीडियो सामने आया है. रोहित, विराट, श्रेयस और शुभमन अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का एक वीडियो सामने आया है. रोहित, विराट, श्रेयस और शुभमन अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
एडिलेड में रोहित-विराट ने जमकर की प्रैक्टिस, वीडियो हो रहा है वायरल

एडिलेड में रोहित-विराट ने जमकर की प्रैक्टिस, वीडियो हो रहा है वायरल Photograph: (Source - Social Media/Cricbuzz)

Rohit Sharma and Virat Kohli Practice Video: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जा चुका है. टीम इंडिया को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में होना तय है. मेहमानों से अब वापसी की उम्मीद है, क्योंकि अगर अब हार मिली तो शृंखला से हाथ धोना पड़ेगा. इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का एक वीडियो सामने आया है. रोहित, विराट, श्रेयस और शुभमन अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

रोहित-विराट ने नेट्स में बहाया पसीना 

क्रिकबज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय बल्लेबाजों का अभ्यास करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमें सबसे आगे विराट कोहली हैं, उनके बाद रोहित शर्मा और फिर शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि विराट ऑफ स्टम्प से बाहर की गेंद खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन एक बार फिर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की दिशा में जाती है. ठीक इसी तरीके से वह पर्थ वनडे में आउट हुए थे. 

यहां देखें वीडियो - 

पर्थ में हुई रोहित-विराट को दिक्कत 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 7 महीने के बाद वनडे मैच खेला था. 19 अक्टूबर से पहले उन्होंने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था. ऐसे में दोनों ही दिग्गज लय में नजर नहीं आए, रोहित को अतिरिक्त उछाल के कारण अपनी विकेट गंवानी पड़ी थी. उन्होंने 8 रन का योगदान दिया था. विराट कोहली के लिए ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद दिक्कतों का सबब बनी हुई है. पर्थ वनडे में उनका खाता तक नहीं खुला, मिचेल स्टार्क की गेंद पर उन्होंने पॉइंट की दिशा में कैच थमा दिया था. 

7 विकेट से हारी थी टीम इंडिया 

पहले वनडे में टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. बारिश के कारण मुकाबला सिर्फ 26 ओवर का ही हो पाया. जिसमें टीम इंडिया ने 136 रन बनाए थे, हालांकि DLS के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला. जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर से ऋषभ पंत तक, सबने परिवार संग मनाया दीवाली का त्योहार, खूबसूरत तस्वीरें की शेयर

यह भी पढ़ें - सॉल्ट-ब्रुक के तूफान में उड़ी कीवी टीम, इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 में दी मात, जानिए मैच में क्या-क्या हुआ

Virat Kohli Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news virat kohli news virat kohli news in hindi rohit sharma news hindi virat kohli news hindi cricket news hindi today
Advertisment