/newsnation/media/media_files/2025/10/20/nz-vs-eng-2nd-t20-england-beat-new-zealand-2025-10-20-15-16-03.jpg)
सॉल्ट-ब्रुक के तूफान में उड़ी कीवी टीम, इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 में दी मात, जानिए मैच में क्या-क्या हुआ Photograph: (Source - Social Media/ECB)
NZ vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूज़ीलैंड दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज यानि 20 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. मेजबानों ने टॉस जीतने के बाद इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन यह फैसला उनके हक में बिल्कुल नहीं गया, फिल सॉल्ट और हैरी ब्रुक ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 236 रन बना डाले. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड सिर्फ 171 रन ही बना पाई, लिहाजा इंग्लैंड ने 65 रन के अंतर से जीत अपने नाम की.
सॉल्ट और ब्रुक ने मचाई तबाही
सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने 56 गेंदों के भीतर 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. जोस बटलर (4) और जेकब बेथल (24) के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई. लेकिन अंत में हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के समेत 78 रन बना डाले. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज काइल जेमिसन रहे, उन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए.
न्यूज़ीलैंड का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन
न्यूज़ीलैंड अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 171 पर ऑल आउट हो गई. टिम साइफ़र्ट ने 29 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. शुरुआत में उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. टिम रॉबिनसन (7) और रचिन रवींद्र (8) सस्ते में आउट हुए. साइफर्ट और मार्क चैपमैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. 87 के स्कोर पर तक पहुंचने में न्यूज़ीलैंड को 10 ओवर लग गए. मिचेल सेंटनर ने निचले क्रम में आकर 15 गेंदों में 36 रन की पारी खेली. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
आदिल रशीद ने लिए 4 विकेट
इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने न्यूज़ीलैंड को 171 तक रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी अलावा ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स और लियम डॉसन को 2-2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव के दौरान वैभव सूर्यवंशी को मिली खास जिम्मेदारी, लोगों से की ये स्पेशल अपील
यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर से इरफान पठान तक क्रिकेटर्स ने मनाया दीवाली का जश्न, फैंस को ऐसे दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी की छु्ट्टी लगभग तय