/newsnation/media/media_files/2025/10/20/vaibhav-suryavanshi-bihar-elections-2025-10-20-13-39-14.jpg)
बिहार चुनाव के दौरान वैभव सूर्यवंशी को मिली खास जिम्मेदारी, लोगों से की ये स्पेशल अपील Photograph: (Source - Social Media/Internet)
Vaibhav Suryavanshi Bihar Elections 2025: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का कायल कर दिया है. भविष्य में उनके करियर पर और पंख लगने की उम्मीद है. बिहार के इस लाल ने आईपीएल 2025 में धाकड़ बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब एक बार फिर सूर्यवंशी चर्चा का हिस्सा बन गए हैं. इस बार मामला बिहार चुनाव का है, जिसमें वैभव को चुनाव आयोग की ओर से एक खास जिम्मेदारी दी गई है.
वैभव सूर्यवंशी को खास जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोटर को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से वैभव सूर्यवंशी को 'फ्यूचर वोटर आइकन' चुना गया है. आयोग की ओर से वैभव का एक वीडियो भी साझा किया गया है. जिसमें उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है. वैभव ने कहा,
"नमस्कार, मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं. जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा काम टीम को जीत दिलाना होता है. ठीक इसी तरह आप सभी का काम वोट करना है. जागरूक बनिए और विधानसभा चुनाव में अपना वोट करें"
कब-कब होगा मतदान?
इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 2 चरणों में मतदान किया जाएगा. पहला चरण 6 नवंबर को होगा तो दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को वोटों की गिनती कर नतीजे सामने आ जाएंगे. गौरतलब है कि सभी पार्टियों की ओर से फिलहाल प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का दौर चल रहा है.
वैभव सूर्यवंशी का करियर
वैभव सूर्यवंशी के करियर पर नजर डालें तो 14 साल की उम्र में उन्होंने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 114 रन बनाए हैं. हाल ही में उन्हें बिहार की रणजी टीम का कप्तान भी चुना गया है. लिस्ट-ए की 6 पारियों में उनके बल्ले से 132 रन निकले हैं. टी20 में उन्होंने 8 पारियां खेली है जिसमें 33 की औसत और 207 के धमाकेदार स्ट्राइक-रेट के साथ 265 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और अर्धशतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी की छु्ट्टी लगभग तय
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेट ओवल में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? एक ने तो इस मैदान पर लगाए हैं 2 शतक
यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप