/newsnation/media/media_files/2025/10/21/rishabh-pant-named-as-india-a-captain-2025-10-21-12-42-34.jpg)
ऋषभ पंत बने इंडिया-ए के कप्तान, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान Photograph: (Source - Google/Internet)
Rishabh Pant Captain: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंडिया-ए का कप्तान चुना गया है. 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 2 चारदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 21 अक्टूबर को टीम का ऐलान कर दिया गया है. साई सुदर्शन इन दोनों मैचों के लिए इंडिया-ए के उपकप्तान होंगे. बीसीसीआई ने दोनों ही मैचों के लिय दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कौन कब खेलता हुआ नजर आएगा.
ऋषभ पंत बने कप्तान
इंडिया की सीनियर टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका-ए भारत आने वाली है. 30 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेले जाने वाले हैं.
बीसीसीआई ने अनुभवी विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी है तो युवा साई सुदर्शन को उकप्तान नियुक्त किया गया है. पहले मैच में रजत पाटीदार, अंशुल कंबोज, आयुष म्हात्रे जैसे युवाओं को मौका दिया गया है. वहीं दूसरे मुकाबले से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल टीम में जुड़ जाएंगे.
दोनों चार दिवसीय मुकाबलों के लिए टीम इंडिया -
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
IND A vs SA A शेड्यूल
पहला चारदिवसीय मैच - 30 अक्टूबर || सुबह 9:30 बजे
दूसरा चारदिवसीय मैच - 6 नवंबर || सुबह 9:30 बजे
चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत की वापसी
इसके साथ ही आपको बता दें कि ऋषभ पंत लगभग 3 महीने के बाद क्रिकेट एक्शन में नजर आने वाले हैं. जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था. वह टीम इंडिया की सीनियर टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं. उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट में 44 की औसत के साथ 3427 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 फिफ्टी और 8 शतक भी लगाए हैं.
यह भी पढ़ें - सॉल्ट-ब्रुक के तूफान में उड़ी कीवी टीम, इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 में दी मात, जानिए मैच में क्या-क्या हुआ
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित-विराट ने दूसरे ODI से पहले जमकर की प्रैक्टिस, एडिलेड से सामने आया वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'